उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने इंजीनियरिंग सह प्रोफेशनल कॉलेज खोलने के लिए जिला प्रशासन से जमशेदपुर या आसपास दस एकड़ जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट की मांग की थी. जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में बारा के नजदीक दस एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी, लेकिन यह टाटा लीज की भूमि थी अौर वहां नक्शा के अनुसार इस्टर्न कॉरिडोर का पुल का एक छोर उतरने के कारण टाटा स्टील ने जमीन देने में असमर्थता जतायी थी.
टाटा स्टील से जमीन नहीं मिलने पर पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को रद्द कर जिला प्रशासन द्वारा नये सिरे से जमीन की तलाश शुरू की गयी अौर अंचलाधिकारी ने जैप 6 के पीछे 31 एकड़ जमीन में से 8 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी थी. शनिवार को एडीसी सुनील कुमार अौर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने और शाम में मुख्यमंत्री ने जमीन का जायजा लिया.