एमसीआई की बार-बार आपत्ति व मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने अस्पताल में एमबीबीएस की सीट बढ़ाने व सभी विषयों पर पीजी की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि एमजीएम कॉलेज व अस्पताल के बीच करीब छह किलो मीटर की दूरी होने के कारण छात्रों व चिकित्सकों को काफी दिक्कत होती है. कई बार रोड में जाम होने के कारण मेडिकल छात्रों की क्लास तक छूट जाती है.
Advertisement
एमजीएम कॉलेज में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल
जमशेदपुर : सरकार ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अत्याधुनिक सुविधा युक्त नया अस्पताल बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए बजट में घोषणा भी कर दी गयी है. नये वित्तीय वर्ष में अस्पताल बनाने का शुरू हो सकता है. इस अस्पताल को एमसीआइ की गाइड लाइन के अनुरूप बनाये जाने की तैयारी […]
जमशेदपुर : सरकार ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अत्याधुनिक सुविधा युक्त नया अस्पताल बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए बजट में घोषणा भी कर दी गयी है. नये वित्तीय वर्ष में अस्पताल बनाने का शुरू हो सकता है. इस अस्पताल को एमसीआइ की गाइड लाइन के अनुरूप बनाये जाने की तैयारी चल रही है.
बनेगा 6 बेड का आइसीयू
नये अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साफ सफाई व पानी की समुचित व्यवस्था होगी. हर विभाग का अलग-अलग वार्ड और वार्ड में ही छह बेड का आईसीयू रहेगा. इसके अलावा सेंट्रलाइज्ड आइसीयू व सीसीयू बनेगा, जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज होगा. नए अस्पताल भवन में हार्ट, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज की व्यवस्था रहेगी.
होंगे ये फायदे
कैंपस में अस्पताल होने से मेडिकल स्टूडेंट्स सुबह के साथ शाम में भी वार्ड में जाकर मरीजों को देख सकेंगे.
एमसीआई के अनुरूप अस्पताल बना होने के कारण बार-बार सीट कम होने का खतरा भी नहीं रहेगा.
कॉलेज में पीजी की भी पढ़ाई भी शुरू हो सकेगी.
मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.
कॉलेज से अस्पताल की दूरी ज्यादा होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी होती है. नियम के अनुसार कॉलेज परिसर में अस्पताल होना जरूरी है. कॉलेज में अस्पताल बनने से छात्रों, डॉक्टरों व मरीजों सभी को सुविधा होगी.
डॉ एएन मिश्रा, प्राचार्य
एमजीएम मेडिकल कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement