जमशेदपुर: सरकारी समेत अन्य तरह की जमीन कब्जा कर खरीद-बिक्री एवं मकान बनाने वाले शातिर अपराधियों पर जिला प्रशासन लगाम लगाने की तैयारी में है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसएसपी से पिछले पांच साल में हत्या, डकैती, बलात्कार, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन अपराध में जेल जा चुके आरोप पत्रित अपराधियों की केस नंबर व थानावार सूची ली है.
सूची को धालभूम एवं घाटशिला के एसडीओ को दिया गया है. साथ ही डीसी ने दोनों एसडीओ को निर्देश दिया है कि वे इस बात की जांच करें कि इन अपराधियों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है या नहीं.अतिक्रमण किया गया है तो उन लोगों के खिलाफ बीपीएलक्ष् के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें.अपराधियों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर अपना मकान का भी निर्माण किया गया है तो अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की जाये.
उपायुक्त ने एसएसपी से 28 नवंबर को संगीन अपराधों के आरोपपत्रित अपराधियों की सूची मांगी थी. एसएसपी ने 667 अपराधियों की नाम, थाना व केस नंबर के साथ सूची डीसी को भेजी है.