जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय में हाल ही में पदस्थापित नौ कर्मचारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटाने की अनुशंसा की गयी है. डीएसइ अभय शंकर ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) बी तिर्की से इस संबंध में लिखित अनुशंसा की है.
डीएसइ ने बताया कि इन कर्मचारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यालय के योग्य नहीं पाया गया है. वहीं कार्यालय में कई बार अनुशासनहीनता की स्थिति होने की वजह से आरडीडीइ श्री तिर्की से हटाने की अनुशंसा की गयी है.
इसी साल हुआ है स्थानांतरण. करीब सात-आठ महीने पूर्व तत्कालीन आरडीडीइ नागेंद्र ठाकुर द्वारा स्थापना समिति की बैठक कर कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में डीएसइ व डीइओ कार्यालय में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया था. उसके बाद यहां के कई कर्मचारियों का चाईबासा व सरायकेला स्थानांतरण किया गया. वहीं उक्त दोनों जिलों में कार्यरत कर्मचारियों का तबादला करते हुए पूर्वी सिंहभूम डीएसइ कार्यालय में पदस्थापना की गयी थी.