जमशेदपुरः रिचर्ड लकड़ा ने जमशेदपुर के नये एसएसपी का पदभार शुक्रवार शाम को संभाल लिया. एसएसपी अखिलेश झा ने उन्हें पदभार सौंपने के साथ अपनी शुभकामनाएं दीं.
अखिलेश झा ने मातहत अधिकारियों से उनका परिचय भी कराया. रिचर्ड लकड़ा पुलिस मुख्यालय में बतौर एआइजी अपनी सेवा दे रहे थे. उनका तबादला जमशेदपुर एसएसपी के रूप में किया गया है जबकि एसएसपी अखिलेश झा को सीआइडी में भेजा गया है. एसएसपी कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में एसएसपी ने पदभार सौंपा. उनके साथ सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी राजकिशोर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद यादव, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
बतौर डीएसपी, एसआरपी दे चुके हैं सेवा त्ररिचर्ड लकड़ा पूर्वी सिंहभूम के लिए नये नहीं है. वे टाटानगर में बतौर एसआरपी और घाटशिला में डीएसपी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.