21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच के डॉक्टरों की प्रोमोशन पॉलिसी जारी

जमशेदपुर : टीएमएच के चिकित्सकों की नयी प्रोमोशन पॉलिसी जारी की गयी है. एक अप्रैल 2016 से इसको लागू किया जायेगा. इसके लिए एक टास्क फोर्स गठित की गयी है, जो नये सिरे से सारे पदाधिकारियों के प्रोमोशन की नीतियों के अलावा उनके पदनाम भी तय करेगी. चार श्रेणियों में चिकित्सकों का पैमाना तय किया […]

जमशेदपुर : टीएमएच के चिकित्सकों की नयी प्रोमोशन पॉलिसी जारी की गयी है. एक अप्रैल 2016 से इसको लागू किया जायेगा. इसके लिए एक टास्क फोर्स गठित की गयी है, जो नये सिरे से सारे पदाधिकारियों के प्रोमोशन की नीतियों के अलावा उनके पदनाम भी तय करेगी.

चार श्रेणियों में चिकित्सकों का पैमाना तय किया गया है, जिसमें एमबीबीएस, क्लिनिकल डिप्लोमा, ब्रॉड स्पेशलिटी व सुपर स्पेशलिटी शामिल है. नयी प्रोमोशन पॉलिसी में टीएमएच, डिस्पेंसरी, ओएचएस व जमशेदपुर सीएसआर, रॉ मैटेरियल लोकेशन, कलिंगानगर, वायर डिवीजन, बियरिंग डिवीजन, हल्दिया मेट कोक, कोलकाता व अन्य शहरी इलाकों में पदस्थापित चिकित्सकों को लाभ मिलेगा.

सेलेक्शन कमेटी
लेवल चेयरमैन सदस्य सदस्य सचिव
इ2 से इ 1/इ 3 से इ 2 एमडी वीपी सीएस, वीपी एचआरएम, बीयू एचआरएम (आइएल2/आइएल3)
इ 4 से इ 3 जीएम एमएस
इ 5 से इ 4/इ 6 से इ 5 वीपी सीएस जीएम एमएस, सीआइएमएस, बीयू एचआरएम आइएल 2,
सीएमएसएस, एचओडी आइएल 3 आइएल 4 व आइएल 5
इ 7 से इ 6 जीएम एमएस सीआइएमएस, सीएमएसएस, बीयू एचआरएम आइएल 3, एचओडी आइएल 4 व आइएल 5
ओ 1 से इ 7/ओ2 से ओ 1 सीआइएमएस, सीआइएणएस/सीएमएसएस, बीयू एचआरएम आइएल 3,
ओ 3 से ओ 2/ओ 4 से ओ 3 सीएमएसएस एचओडी आइएल 4, आइएल 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें