14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड: छूटे 1.83 लाख परिवारों ने किया आवेदन, डूप्लीकेसी रोकेगी कमेटी

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राशन कार्ड आवेदन की सत्यापन के बाद डाटा इंट्री के दौरान डुप्लीकेसी रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित करने का निर्देश दिया है. अलग-अलग टीम अलग-अलग प्रखंड के डाटा इंट्री कार्य को देखेगी. उपायुक्त ने बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा में यह निर्देश दिया. उपायुक्त की […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राशन कार्ड आवेदन की सत्यापन के बाद डाटा इंट्री के दौरान डुप्लीकेसी रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित करने का निर्देश दिया है. अलग-अलग टीम अलग-अलग प्रखंड के डाटा इंट्री कार्य को देखेगी. उपायुक्त ने बुधवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा में यह निर्देश दिया. उपायुक्त की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि 15 फरवरी तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के लिए 1,83, 522 छूटे परिवारों का आवेदन जमा हुआ है. इसमें से 1.57 लाख आवेदन को सत्यापन को चिन्हित किये गये है और 88,177 आवेदन सत्यापन कार्य के लिए भेजे जा चुके हैं.
पूर्व में 31 जनवरी तक राशन कार्ड का आवेदन जमा करना था, जिसका सत्यापन कार्य 7 फरवरी तक पूरा करना था. बाद में आवेदन लेने की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गयी थी.

उपायुक्त ने डाटा इंट्री के पूर्व सत्यापित डाटा का मिलान कराने का निर्देश दिया है, ताकि डुप्लीकेसी नहीं हो. मिलान के लिए अलग-अलग प्रखंड के लिए जिला स्तर से कमेटी बनाने का निर्देश दिया हैं. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि पिछले दिनों नये सिरे से 15,066परिवारों काे जनवितरण प्रणाली दुकानों से टैग (संबद्धीकरण) किया गया. एेसे परिवारों को दूर की दुकानों से जोड़ने की बात सामने आयी थी, जिस पर विचार करते हुए उनकी सुविधा के अनुसार नजदीक की दुकानों से उन्हें जोड़ा गया है. साथ ही विषमता (दुकानदार-उपभोक्ता अनुपात) को दूर करने के लिए एसअोआर अौर दोनों एसडीअो को टैगिंग की स्वयं जांच करने तथा सभी दुकानों के लाइसेंस की भौतिक जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा, धालभूम के एसडीअो सूरज कुमार, घाटशिला के एसडीअो तथा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अौर एमअो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें