सड़क का अतिक्रमण कर पीडब्ल्यूडी आैर सीपीडब्ल्यूडी में काम करनेवाले अख्तर खान आैर अनवर खान दुकानाें का निर्माण कराया है और उससे अवैध ढंग से भाड़ा वसूल रहे हैं. इसकी सीएम कार्यालय में 30 मई 2015 को लिखित शिकायत की गयी थी. अतिक्रमण का विरोध करने पर 12 फरवरी को उन पर जानलेवा हमला किया गया.
हमला करनेवालाें सज्जाद, बुच्चू, अनवर आैर अख्तर आैर उसके साथी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. संवाददाता सम्मेलन में अब्दुल रहमान, निसार अहमद, शकील अहमद खान, सैय्यद अली, माेहम्मद कलीमुद्दीन खान, माेहम्मद सलम, अली असगर, माेहम्मद अशफाक, हाजी आरिफ, एस रहमान के अलावा अन्य लोग माैजूद थे.