Advertisement
विदेशी शहरों की तरह सड़क पर नृत्य व भोजन करते हुए करेंगे मस्ती, 21 को ‘राहगिरी’ करेंगे शहरवासी
जमशेदपुर : लॉस एंजलिस व न्यूयॉर्क जैसे शहरों की तर्ज पर जमशेदपुर में 21 फरवरी को अनूठा कार्यक्रम होगा. इसका नाम ‘राहगिरी’ रखा गया है. इसके तहत जमशेदपुरवासी सड़कों पर जमकर मस्ती करेंगे. हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. बिष्टुपुर थाना के समीप स्थित मुख्य गोलचक्कर से लाइट सिगनल गोलचक्कर तक इसका आयोजन […]
जमशेदपुर : लॉस एंजलिस व न्यूयॉर्क जैसे शहरों की तर्ज पर जमशेदपुर में 21 फरवरी को अनूठा कार्यक्रम होगा. इसका नाम ‘राहगिरी’ रखा गया है. इसके तहत जमशेदपुरवासी सड़कों पर जमकर मस्ती करेंगे. हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. बिष्टुपुर थाना के समीप स्थित मुख्य गोलचक्कर से लाइट सिगनल गोलचक्कर तक इसका आयोजन होगा. इस दौरान मुख्य सड़क सुबह छह बजे से दस बजे तक बंद रहेगी. गुड़गांव के राहगिरी फाउंडेशन की मदद से यह आयोजन होगा, ताकि गाड़ियों का मूवमेंट एक दिन के लिए कम किया जा सके.
टाटा स्टील अरबन सर्विसेज, जुस्को समेत अन्य कारपोरेट कंपनियां इसका आयोजन कर रही है. वहीं कई सामाजिक संस्थानों से भी मदद ली जायेगी. जिला प्रशासन से मंजूरी के लिए टाटा स्टील व जुस्को ने आवेदन दिया है.
लोगों के मनोरंजन का इंतजाम : जुस्को
लोगों के मनोरंजन का इंतजाम होगा. सड़कों की सफाई और गाड़ियों का मूवमेंट कम करने के साथ कार्यक्रम में लोगों को जागररूक किया जायेगा. इसमें जनता की भागीदारी होगी. -राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को
आयोजन के कार्यक्रम- स्ट्रीट डांस, डांडिया डांस, एरोबिक डांस, डिसएबिलिटी डांस, रॉक बैंड, माउथ अार्गन ग्रुप, स्ट्रीट पेंटिंग, सेल्फी कट आउट, मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, जिम्मेदार नागरिक शो, सफाई जागरुकता कार्यक्रम
कार्यक्रम में इंट्री व पार्किंग नि:शुल्क होगी, बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पार्किंग होगी
भोजन का इंतजाम रहेगा- बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने फूड कोर्ट लगेगा. इसमें स्ट्रीट फूड, जूस फ्रूट सलाद, सूप, हेल्थ फूड, कोलकाता का स्ट्रीट फूड कबाब, मुगलाइ व बिरयानी, एग रोल, बांबे चौपाटी की पाव भाजी, सैंडविच, वड़ा पाव, मसाला ड्रिंक, मद्रास का दोसा व बड़ा, बिहार का लिट्टी-चोखा और झारखंड का चिकन व चावल लोगों को परोसा जायेगा. इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे.
खेलकूद – साइकलिंग, रोलर स्केटिंग, योगा, बास्केटबॉल, जुंबा, गोल्फ व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement