जमशेदपुर: टाटानगर से जयपुर के बीच फागुन मेला स्पेशल ट्रेन (एक फेरा) 15 मार्च को चलाया जायेगा. कोल्हानवासी पिछले 50 साल से इसकी मांग कर रहे थे. सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दे दी है. केंद्रीय श्याम समिति ने सीएम से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. रेलवे बोर्ड एक फेरा चला कर इसका रेस्पांस देखेगा. अगर बढ़िया रेस्पांस मिला, तो आगे चलाने पर फैसला लेगा.
15 को टाटा से खुलेगी : यह ट्रेन 15 मार्च (मंगलवार) को शाम 4.30 बजे टाटानगर से खुलेगी. इसमें 18 बोगी होगी. वहीं 20 मार्च (रविवार) रात 8.30 बजे जयपुर से खुलेगी
19 मार्च को खाटू में मुख्यमंत्री शामिल होंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास खाटू धाम (राजस्थान) में 19 मार्च (एकादशी) को आयोजित विशेष पूजा अर्चना व भंडारा में शामिल होंगे. वहीं टाटा के 1250 श्याम भक्त 17 मार्च को निशान यात्रा निकलेंगे.
बैठक आज: खाटू में अायोजित श्याम बाबा के विशेष कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे साकची शिव मंदिर में बैठक बुलायी गयी है. यह जानकारी केंद्रीय श्याम समिति के सचिव पवन अग्रवाल ने दी.
संसद में उठ चुका है मामला : जमशेदपुर से जयपुर तक ट्रेन चलाने की मांग सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, अर्जुन मुंडा, सुमन महतो, सुनील महतो (अब स्वर्गीय), आभा महतो, शैलेंद्र महतो संसद में कर चुके हैं.