जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक सह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे चर्म रोग विभाग का निरीक्षण किया. वार्ड में भरती मरीजों की समस्याएं सुनीं और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. अधीक्षक ने बताया कि वार्ड में शौचालय, पानी, बिजली आदि की समस्याओं को दूर किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में बिल्डिंग निर्माण के दौरान पानी निकासी न होने से नालियां जाम हो गयी हैं, जिससे शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
एमजीएम में खुलेगी कैंटीन : एमजीएम अस्पताल में दो तीन दिनाें के अंदर कैंटीन खोल दी जायेगी. जिससे अस्पताल के कर्मचारियों, मरीजों व तीमारदारों को काफी सहूलियत होगी. इसके लिए अधीक्षक द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि एमसीआइ के नियमानुसार अस्पताल परिसर में कैंटीन होना बहुत जरूरी है.
उपाधीक्षक को दिया अस्पताल को देखने का काम
अधीक्षक डॉ एएन मिश्रा ने अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एके सिंह को अस्पताल की साफ-सफाई देखने व अधीक्षक की अनुपस्थिति में सभी प्रशासनिक कार्य देखने की जिम्मेवारी सौंपी है.