जमशेदपुर: कदमा, प्रतिमानगर निवासी किशोर सिंह के पुत्र राजा (26) का शव सोमवार को पुलिस ने एक खाली गोदाम की खिड़की के ग्रिल से लटका हुआ बरामद किया. लाश बेल्ट के सहारे लटक रही थी.
राजा के घर से महज 150 मीटर की दूरी पर यह खाली घर स्थित है. वह किन परिस्थितियों में यहां आया और उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. सोमवार को उसके शव पोस्टमार्टम कराया गया. कदमा पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है. राजा के मामा कार्तिक ने बताया कि रविवार रात साढ़े 10 बजे वह घर से निकला था.
उसके पास किसी का फोन आया था. हालांकि मृतक के शव के पास कोई फोन नहीं मिला है. सोमवार सुबह परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव गोदाम की खिड़की से लटका मिला. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. यूडी केस दर्ज, हत्या के बिंदु पर जांच जारी: कदमा थाना प्रभारी राजू ने बताया कि शव बरामद करने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन हत्या की बिंदु पर भी जांच की जा रही है. अभी तक परिजनों ने लिखित रूप से ऐसी कोई आशंका जाहिर नहीं की है.