Advertisement
कैंसर अस्पताल खुलेगा
एमजीएम. मॉडल अस्पताल के रूप में िवकसित होगा जमशेदपुर : एमजीएम में 30 बेड का कैंसर अस्पताल बनेगा. साथ ही एमजीएम को मॉडल अस्पताल के रूप में िवकसित िकया जायेगा. यह िनर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई अस्पताल प्रबंधन की बैठक में िलया गया. बैठक में कहा गया िक अस्पताल प्रबंधन को […]
एमजीएम. मॉडल अस्पताल के रूप में िवकसित होगा
जमशेदपुर : एमजीएम में 30 बेड का कैंसर अस्पताल बनेगा. साथ ही एमजीएम को मॉडल अस्पताल के रूप में िवकसित िकया जायेगा. यह िनर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हुई अस्पताल प्रबंधन की बैठक में िलया गया. बैठक में कहा गया िक अस्पताल प्रबंधन को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए इसी वित्तीय वर्ष में स्पेशलिस्ट चिकित्सक, नर्स व 900 पारा मेडिकल स्टाफ बहाल किये जायेंगे.
कहा गया िक इसके अस्पताल में जरूरी सभी संसाधन बहुत जल्द उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में एमजीएम के अलावा आसपास के इलाके में भी 30 बेड का कैंसर अस्पताल बनाने पर चर्चा हुई. इसके लिए जिला प्रशासन को जमीन देख कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है. बैठक में मौजूद अस्पताल के िचकित्सकों को को टाइम बांड तरीके से काम करने का िनर्देश िदया गया. साथ ही कहा गया िक काम में िकसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ का वेतन बढ़ेगा : बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में जरूरी सभी संसाधनों की सूची प्रबंधन से मांगी गयी है.
अस्पताल की सभी कमियां पूरी की जायेंगी. डॉक्टर्स, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ का वेतन बढ़ाया जायेगा. इसके लिए तुलनात्मक आंकड़ा भेजा गया है. सचिव ने कहा िक पूर्व में कई चिकित्सकों ने यहां योगदान दिया था, लेकिन वेतन कम िमलने के कारण वे छोड़ कर कहीं और चले गये. अब ऐसा नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement