जमशेदपुर: आज आवश्यकता है कि समाज में हम स्वतंत्र रूप से भागीदारी निभायें, जो समाज के उत्थान के लिए व लाभकारी हो. यह बात शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता उदित सरकार ने कही. वह शुक्रवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा यूजीसी के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने नैतिकता क्या है समेत इससे जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा की. समारोह में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा ने बताया कि सेमिनार में विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई.
कॉलेज की दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष व संगोष्ठी की आयोजन सचिव डॉ काकुली बसाक ने इस दो दिवसीय संगोष्ठी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समापन समारोह के आरंभ में संगीत विभागाध्यक्ष प्रो सनातन दीप के नेतृत्व में स्वागत गीत व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी द्वारा रचित एक कविता को गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व सुबह प्लेनरी व तकनीकी सत्र हुए. इन सत्रों में नयी दिल्ली से आये रानी अली खान, पटना वीमेंस कॉलेज की डॉ अमिता जायसवाल, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव समेत अन्य राज्यों से आये शिक्षक, शोधार्थियों ने अपने पेपर पढ़े. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही.