दपू रेलवे िवजिलेंस अौर आरपीएफ की टीम को यह जानकारी िमली थी कि टीटीइ गौतम पाल (हावड़ा) लंबे समय से ऐसा हरकत कर रहा है. याित्रयों से ज्यादा पैसे लेकर रेलवे के खाते में कम जमा करता था.
इससे रेलवे को आिर्थक क्षति हो रही थी. इसी जानकारी पर िवजिलेंस और आरपीएफ की टीम ने योजना बना कर गुरुवार को ट्रेन में छापामारी की और टीटीइ को पकड़ा. टीम खड़गपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी, लेकिन झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचने के बाद टीटीइ को पकड़ा. िवजिलेंस की टीम ने टीटीइ से जब्त इएफटी की जांच की,तो इसमें काफी गड़बड़ी मिली. पूछताछ में टीटीइ ने गलती स्वीकार कर ली है. िवजिलेंस ने टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद टीटीइ के िखलाफ कार्रवाई करने की विस्तृत कागजी प्रक्रिया पूरी की.