9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्ला एक्स. में छापा टीटीइ को दबोचा

जमशेदपुर : शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18030) में रेलवे िवजिलेंस अौर आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर यात्रियों से अवैध वसूली करते टीटीइ गौतम पाल को रंगेहाथ पकड़ा. साथ ही टीटीइ के पास इएफटी (एक्सेस फेयर टिकट) व नगदी को भी जब्त कर िलया. दपू रेलवे िवजिलेंस अौर आरपीएफ […]

जमशेदपुर : शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18030) में रेलवे िवजिलेंस अौर आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर यात्रियों से अवैध वसूली करते टीटीइ गौतम पाल को रंगेहाथ पकड़ा. साथ ही टीटीइ के पास इएफटी (एक्सेस फेयर टिकट) व नगदी को भी जब्त कर िलया.

दपू रेलवे िवजिलेंस अौर आरपीएफ की टीम को यह जानकारी िमली थी कि टीटीइ गौतम पाल (हावड़ा) लंबे समय से ऐसा हरकत कर रहा है. याित्रयों से ज्यादा पैसे लेकर रेलवे के खाते में कम जमा करता था.

इससे रेलवे को आिर्थक क्षति हो रही थी. इसी जानकारी पर िवजिलेंस और आरपीएफ की टीम ने योजना बना कर गुरुवार को ट्रेन में छापामारी की और टीटीइ को पकड़ा. टीम खड़गपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी, लेकिन झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचने के बाद टीटीइ को पकड़ा. िवजिलेंस की टीम ने टीटीइ से जब्त इएफटी की जांच की,तो इसमें काफी गड़बड़ी मिली. पूछताछ में टीटीइ ने गलती स्वीकार कर ली है. िवजिलेंस ने टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद टीटीइ के िखलाफ कार्रवाई करने की विस्तृत कागजी प्रक्रिया पूरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें