जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में विषयवार सीटों का आवंटन होगा. साथ ही हर सत्र में एडमिशन भी निर्धारित अवधि तक ही लिये जायेंगे. सत्र नियमित व पठन-पाठन का माहौल बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय यह कदम उठा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की 20वीं सिंडिकेट मीटिंग में निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें, तो इसकी प्रक्रिया जल्द आरंभ की जायेगी.
क्या होगा सीट निर्धारण से
विषयवार सीटें निर्धारित होने से इंटर की तरह ही ऑनर्स के लिए भी विभिन्न विषयों में होगा नामांकन
कॉलेजों की क्षमता के अनुसार होगा सीटों का निर्धारण
निर्धारित छात्र संख्या के आधार पर कक्षाएं आयोजित व नियंत्रित करना होगा आसान
मेधा के आधार पर होगा नामांकन
कॉलेजों में विषयवार सीटों की संख्या निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इस दिशा में अभी प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. विश्वविद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिंडिकेट ने यह निर्णय लिया है. जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. डॉ डीएन महतो, कुलसचिव, केयू
शिक्षक संघ का चुनाव आज.अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुसाबनी तथा डुमरिया प्रखंड इकाई का चुनाव आज होना तय हुआ है. इसमें दिलीप बेसरा चुनाव पर्यवेक्षक तथा रामाकांत शुक्ला चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किये गये है. जानकारी जयप्रकाश दूबे ने दी.