उक्त तीनों के खिलाफ अनुराग अग्रवाल के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने रंगदारी के 15 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. इसकी जानकारी डीएसपी बीएन सिंह ने दी. मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि मौजूद थे.
Advertisement
जुगसलाई : पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर हत्या की दी धमकी
जमशदेपुर: जुगसलाई निवासी सह इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी अनुराग अग्रवाल के चार वर्षीय पुत्र का अपहरण कर हत्या की धमकी देकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें रोहन कुमार (कदमा, भाटिया बस्ती), गुलाम नबी खां (धोबी गली, जुगसलाई) और व्यापारी चंदन सिंघानिया (समृद्धि अपार्टमेंट, […]
जमशदेपुर: जुगसलाई निवासी सह इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी अनुराग अग्रवाल के चार वर्षीय पुत्र का अपहरण कर हत्या की धमकी देकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें रोहन कुमार (कदमा, भाटिया बस्ती), गुलाम नबी खां (धोबी गली, जुगसलाई) और व्यापारी चंदन सिंघानिया (समृद्धि अपार्टमेंट, बिष्टुपुर) शामिल है.
उक्त तीनों के खिलाफ अनुराग अग्रवाल के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने रंगदारी के 15 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. इसकी जानकारी डीएसपी बीएन सिंह ने दी. मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि मौजूद थे.
10 दिनों से मांग रहे थे रंगदारी : डीएसपी ने बताया कि 10 दिनों से व्यापारी से रंगदारी मांगी जा रही थी. व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने व्यापारी को एक सरकारी सुरक्षागार्ड मुहैया कराया था. इसके बाद भी व्यापारी ने पुलिस से नजर बचाते हुए आरोपियों को 20 हजार रुपये दी. पांच हजार रुपये उक्त तीनों ने बिष्टुपुर के एक होटल में खर्च किया. शेष 15 हजार राशि पुलिस ने जब्त कर लिया.
चंदन ने दिया था व्यापारी का नंबर : पुलिस के मुताबिक चंदन सिंघानिया भी बिजली सामान का कारोबारी है. उसने अनुराग अग्रवाल के बेटे का अपहरण की योजना बनायी. वहीं गुलाम और रोहन कुमार को अनुराग का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. पुलिस ने तकनीकी सेल के माध्यम से मामले का खुलासा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement