16 काे राजभवन आैर 23 काे डीसी कार्यालय पर धरना, फाेटाे 19 बाबूलाल मरांडी फ्लैग ::: धरना में खुद माैजूद रहेंगे बाबूलाल मरांडी : हाजी फिराेज खानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमाे की दाे दिवसीय कार्य समिति के दाैरान तय किया गया कि राज्य में अल्पसंख्यकाें पर हो रहे अत्याचार के विराेध में 16 फरवरी काे राजभवन के समक्ष धरना व जनवितरण दुकानाें में राशन नहीं दिये जाने के विराेध में 23 फरवरी काे जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. महानगर अध्यक्ष हाजी फिराेज खान ने प्रेसवार्ता में बताया कि पार्टी सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी ने संगठन को मजबूत करने और आगामी तीन माह का प्रोग्राम तय करने का निर्देश दिया है. सभी जिलाध्यक्षों को संगठन काे मजबूत करने सभी जिलाें के अध्यक्षाें काे संगठन काे मजबूत करने आैर जनहित में आंदाेलन करने का निर्देश दिया गया है. इस कड़ी में महानगर जमशेदपुर ने राशन कार्ड काे लेकर आंदाेलन करने का फैसला लिया है. राशन दाे या फिर राशन कार्ड दाे की मांग काे लेकर 23 फरवरी काे आयाेजित धरना में बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर में खुद माैजूद रहेंगे. रांची विधान सभा हॉल में दाे दिवसीय कार्यसमिति के दाैरान सभी जिलाें के पदाधिकारियाें ने अपनी रिपाेर्ट पेश की. हाजी फिराेज ने बताया कि बाबूलाल मरांडी ने आगामी तीन माह का पार्टी संगठन का प्राेग्राम तय करने का निर्देश दिया है. कार्यसमिति के दाैरान हुई कई बाताें-निर्देशाें पर चर्चा के लिए बुधवार काे सरकार बिल्डिंग स्थित कार्यालय में एक बैठक होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
16 को राजभवन और 23 को डीसी कार्यालय पर धरना, फोटो 19 बाबूलाल मरांडी
16 काे राजभवन आैर 23 काे डीसी कार्यालय पर धरना, फाेटाे 19 बाबूलाल मरांडी फ्लैग ::: धरना में खुद माैजूद रहेंगे बाबूलाल मरांडी : हाजी फिराेज खानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमाे की दाे दिवसीय कार्य समिति के दाैरान तय किया गया कि राज्य में अल्पसंख्यकाें पर हो रहे अत्याचार के विराेध में 16 फरवरी काे राजभवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement