सेंट्रल दीवान सजा, जत्थे सम्मानित (फोटो है)फ्लैग : श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर साकची गुरुद्वारा में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सीजीपीसी की देखरेख में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार को सेंट्रल दीवान आयोजित हुआ. इसमें एसजीपीसी से पहुंचे प्रचारक जज सिंह, कीर्तनी जत्था हरजिंदर सिंह मोगा (पंजाब) तथा साकची स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने कीर्तन गायन किया. कीर्तन दरबार में उपस्थित टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन चीफ सरदार कुलवीन सूरी, कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट अंडर 15 की अमरप्रीत कौर तथा पूर्व इंटरनेश्नल साइकिल अवाॅर्डी सुखदीप कौर को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा नगर कीर्तन में शामिल होने वाले जत्थों को भी सम्मानित किया गया. अंत में संगत के बीच गुरु का लंगर बंटा. समारोह में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, जसवंत सिंह भौमा, गुरदयाल सिंह, निरंजन सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह, पाल सिंह, अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह, संता सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, सेंट्रल सभा की प्रधान कमलजीत कौर, दलबीर कौर, कमलजीत कौर गिल, बलकार सिंह, कुलबीर सिंह समेत कइयों का योगदान रहा. ———–इन्हें मिला पुरस्कारमिडिल स्कूलप्रथम : माधो सिंह मेमोरियल स्कूल बिष्टुपुर, द्वितीय : खालसा मिडिल स्कूल टिनप्लेट, तृतीय : पंजाब कन्या उच्च विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी व गुरुनानक मिडिल स्कूल साकची, सांत्वना पुरस्कार : कलगीधर मिडिल स्कूल टुइलाडुंगरी व कीताडीह खालसा मिडिल स्कूल. हाइस्कूल प्रथम : गुरुनानक हाइस्कूल साकची, द्वितीय : गुरु गोविंद सिंह हाइस्कूल टेल्को, तृतीय : खालसा हाइस्कूल टिनप्लेट व खालसा हाइस्कूल बर्मामाइंस. स्त्री सत्संग सभाप्रथम : स्टेशन रोड जुगसलाई, द्वितीय : जेम्को आजादबस्ती, तृतीय : टेल्को, रामदासभट्ठा, बारीडीह व अन्य सभी स्त्री सत्संग सभा को सांत्वना पुरस्कार. धार्मिक स्कूल प्रथम : गुरु नानक मिशन स्कूल स्टेशन रोड जुगसलाई, द्वितीय : धार्मिक स्कूल मनीफिट, तृतीय : गुरमत स्टडी सर्किल और धार्मिक स्कूल टेल्को, सांत्वना पुरस्कार : धार्मिक स्कूल टुइलाडुंगरी, सिख मिशनरी स्कूल कीताडीह व बाकी अन्य धार्मिक स्कूल. कीर्तनी जत्था प्रथम : रिफ्यूजी कॉलोनी, द्वितीय : गम्हरिया, तृतीय : सोनारी व सीतारामडेरा तथा बाकी अन्य जत्थों को सांत्वना पुरस्कार.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेंट्रल दीवान सजा, जत्थे सम्मानित
सेंट्रल दीवान सजा, जत्थे सम्मानित (फोटो है)फ्लैग : श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर साकची गुरुद्वारा में हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सीजीपीसी की देखरेख में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार को सेंट्रल दीवान आयोजित हुआ. इसमें एसजीपीसी से पहुंचे प्रचारक जज सिंह, कीर्तनी जत्था हरजिंदर सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement