कोर्ट के आदेश पर बिष्टुपुर थाना में पवन कुमार गुप्ता के बयान पर पंतपार गंज इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली स्थित कैटमॉस रिटेल प्रा लि, एमडी अश्विनी चावला, डायरेक्टर रीना चावला, आशा रानी, विवेक चावला, मुकुल सिंह और गुड़गांव सेंट्रल पार्क निवासी सहायक डायरेक्टर विशाल सतिंदर सूद के खिलाफ धोखाधड़ी व चेक बाउंस का मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक अश्विनी चावला का दिल्ली में बच्चों की ड्रेस की कंपनी थी. उन्होंने बिष्टुपुर के पवन कुमार गुप्ता को झारखंड की फ्रेंचाइजी दी. अश्विनी ने पवन को कहा था कि 50 हजार रुपये मासिक आय होगा.
इसके बाद पवन कुमर गुप्ता ने अश्विनी चावला को फ्रेंचाइजी के लिए 25 लाख रुपये एडवांस दिये. कुछ माह बाद कंपनी बंद हो गयी. इसपर अश्विनी चावला ने पवन कुमार गुप्ता को 25 लाख रुपये का आइसीआइसीअाइ बैंक का चेक दिया, जो बाउंस कर गया.