23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजी इआर खान बने अध्यक्ष (फोटो : जमशेदपुर ाङ्म’िी१ में है)

हाजी इआर खान बने अध्यक्ष (फोटो : जमशेदपुर folder में है) रेलवे मुसलिम इम्पलाइज वेलफेयर कमेटी, टाटानगर की बैठक आयोजितजमशेदपुर. सोमवार को खासमहल स्थित ऑफिसर क्लब में रेलवे मुसलिम एम्पलाइज वेलफेयर कमेटी (आरएमइडब्ल्यूसी) की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में रेलवे आरएमइडब्ल्यूसी की नयी कमेटी का चुना किया […]

हाजी इआर खान बने अध्यक्ष (फोटो : जमशेदपुर folder में है) रेलवे मुसलिम इम्पलाइज वेलफेयर कमेटी, टाटानगर की बैठक आयोजितजमशेदपुर. सोमवार को खासमहल स्थित ऑफिसर क्लब में रेलवे मुसलिम एम्पलाइज वेलफेयर कमेटी (आरएमइडब्ल्यूसी) की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में रेलवे आरएमइडब्ल्यूसी की नयी कमेटी का चुना किया गया. जिसमें हाजी इआर खान अध्यक्ष चुने गये. वहीं एम रहमान उपाध्यक्ष होंगे. एएमए फजल को नयी कमेटी का कार्यकारी सचिव चुना गया. सचिव शकील अहमद, आयोजक सचिव इम्तियाज अहमद व एसके फरीद होंगे. कोषाध्यक्ष तनवीर जकी, सहायक कोषाध्यक्ष शब्बीर खान, संयुक्त सचिव साजिद रजा व साजिद हुसैन को चुना गया. असद कमाल (एएडीइइ, टीआरडी, टाटा) और हाजी हुमायू को नयी कमेटी का सलाहकार चुना गया. ऑडिटर मंजूर आलम होंगे. नयी कमेटी की बैठक अगले सप्ताह होगी. 14 फरवरी को नयी कमेटी की ओर से हेल्थ चेकअप और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में बच्चों के लिए क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें