जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ समेत देश के प्रतिष्ठित 112 बी स्कूलों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जैट 2014 की परीक्षा 5 जनवरी को ली जायेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 18 दिसंबर से जैट के साइट से डाउनलोड की जा सकती है.
यह जानकारी एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा दी गयी है. बताया गया कि इस बार भी जैट की परीक्षा पेन पेपर मोड में ली जायेगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही जीडी और पीआइ के लिए बुलाया जायेगा. स्नातक पास उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकेंगे. स्नातक के फाइनल इयर में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी उक्त परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पहले भाग में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चयन पूछे जायेंगे. पहले भाग में डिसीजन मेकिंग, वर्बल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए कुल 2 घंटा 20 मिनट की समय सीमा तय की गयी है. इसके दूसरे भाग में निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए 40 मिनट की समय सीमा तय की गयी है. 31 जनवरी 14 को जैट परीक्षा का रिजल्ट निकलेगा.