14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार से प्रोत्साहित होती हैं प्रतिभाएं (ऋषि)

पुरस्कार से प्रोत्साहित होती हैं प्रतिभाएं (ऋषि) फ्लैग::: झारखंड बांग्लाभाषी एकता मंच के समारोह में बोली समाजसेवी शेखर डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है. कोई नृत्य, तो कोई कला में माहिर होता है. बस देर है, तो मंच मिलने की. प्रतिभा के विकास के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना […]

पुरस्कार से प्रोत्साहित होती हैं प्रतिभाएं (ऋषि) फ्लैग::: झारखंड बांग्लाभाषी एकता मंच के समारोह में बोली समाजसेवी शेखर डे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है. कोई नृत्य, तो कोई कला में माहिर होता है. बस देर है, तो मंच मिलने की. प्रतिभा के विकास के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए. पुरस्कार से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होती हैं. उक्त बातें समाजसेवी शेखर डे ने झारखंड बांग्लाभाषी एकता मंच द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह में कहीं. मंच के संस्थापक व अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने स्वागत भाषण दिया. शुभारंभ में हर प्रसाद सरकार, पूरबी चटर्जी, ज्योत्सना सरकार, अर्पणा, माला अधिकारी, असीम बनर्जी ने स्वागत गीत एवं संगीत अो साधना द्वारा वंदना गीत पेश किया गया. उदय नृत्यांगन की टीम आकाश, शुभम, सरबजीत, राकेश, गणेश, प्रिंस, करण आदि ने बानर सेना की प्रस्तुति दी. मिष्टु मुखर्जी ने रवि शंकर के शास्त्रीय नृत्य को दर्शकों के बीच रखा. कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी एवं बीजेन भट्टाचार्य ने किया. इस दौरान रामकृष्ण मिशन अंग्रेजी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रंजीत चौधरी, शिक्षा निकेतन की प्रिंसिपल रमा श्रीनिवास, डीबीएमएस की प्रिंसिपल मीना बुगली, लेडी इंदर सिंह हाइस्कूल की प्रिंसिपल कनिका बसु एवं रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे. विजेता (सीट एंड ड्रॉ)- (ग्रुप ए) प्रथम : नाबील अहमद (केपीएस कदमा), द्वितीय : के गरिमा (वेली व्यू स्कूल टेल्को), (ग्रुप बी) प्रथम : अदिबा इम्तेयाज (अद्म्स होम इंगलिश मिशन स्कूल), द्वितीय : पीयूष दास (डीएवी पब्लिक स्कूल), तृतीय : ऋषिता दास (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय), (ग्रुप सी) प्रथम : प्रेम कुमार दास (केपीएस गम्हरिया), द्वितीय : दीपशिखा दास (संत मेरी इंगलिश स्कूल), तृतीय : श्याम साइ हर्षिता (विद्या भारती चिन्मया विद्यालय), (ग्रुप डी) प्रथम : यशराज कुंभाकर (ब्लू वेल्स इंगलिश स्कूल), द्वितीय : स्नेहाशीष माझी (संत मेरी इंगलिश स्कूल), तृतीय : कुमार शालीन तिवारी (जेपीएस), (ग्रुप इ) प्रथम : पुष्पा कुमारी महतो (डीएवी पब्लिक स्कूल), द्वितीय : ऐश्वर्या कुमारी (संत जोसेफ हाइस्कूल), तृतीय : पार्वती सेठ (रंकिणी शिशु विद्या मंदिर). निबंध प्रतियोगिता – (ग्रुप ए) प्रथम : देवनाथ चक्रवर्ती (विवेकानंद इंगलिश स्कूल), द्वितीय : ए कुमार (हिलटॉप), तृतीय : आस्था सिन्हा (राजेंद्र विद्यालय), (ग्रुप बी) प्रथम : नेहा चटर्जी (डीबीएमएस), द्वितीय : अजय दत्ता (आरके मिशन), तृतीय : संतोष महतो (विवेकानंद हाइस्कूल), (ग्रुप सी) प्रथम : शुभोज्योति मुखर्जी (नरभेराम हंसराज), द्वितीय : शुभम पॉल (कारमेल), तृतीय : ऋतिक सिंह (आरके मिशन), (ग्रुप डी) प्रथम : मौसमी बनर्जी, द्वितीय : कणिका बासु, तृतीय : रश्मि चक्रवर्ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें