47 साल बदलेगा मानगो का होल्डिंग टैक्स – संयुक्त बिहार में 1979 में तय किया गया था टैक्स संवाददाता, जमशेदपुर47 साल बाद मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में होल्डिंग टैक्स का पुनर्निर्धारण होने जा रहा है. संयुक्त बिहार के समय 1979 में पहली बार मानगो अक्षेस में होल्डिंग का दर निर्धारित किया गया था. उस समय आवासीय भवनों का 80 रुपये और व्यावसायिक भवनों का होल्डिंग टैक्स 120 रुपये निर्धारित किया गया था, जो आज तक लागू है. नये प्रस्ताव में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो एक अप्रैल से लागू होना है. 42 हजार घरों से वसूले जायेंगे होल्डिंग टैक्स एक अप्रैल से मानगो अक्षेस के अंतर्गत 42 हजार मकानों से होल्डिंग टैक्स वसूलने की योजना है. वर्तमान में लगभग 37 हजार घरों से होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. मानगो अक्षेस के अंतर्गत तीन वार्ड 8, 9 और 10 आते है. कल तक जहां मैदानों, खुली जमीन नजर आते थे. आज वहां अावास बन गये हैं. टैक्स निर्धारण के लिए भेजा गया प्रस्ताव मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि क्षेत्र निर्धारण कर होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने का प्रस्ताव धालभूम अनुमंडल के एसडीओ के पास मंजूरी के लिए भेजा है. एसडीओ की ओर से मकान का सालाना रेंट तय करने के बाद होल्डिंग टैक्स वसूला जायेगा. वर्जन होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए प्रस्ताव एसडीओ के पास भेजा गया है. एक अप्रैल से नये दर से होल्डिंग टैक्स की वसूली होगी. – जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस
BREAKING NEWS
Advertisement
47 साल बदलेगा मानगो का होल्डिंग टैक्स
47 साल बदलेगा मानगो का होल्डिंग टैक्स – संयुक्त बिहार में 1979 में तय किया गया था टैक्स संवाददाता, जमशेदपुर47 साल बाद मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में होल्डिंग टैक्स का पुनर्निर्धारण होने जा रहा है. संयुक्त बिहार के समय 1979 में पहली बार मानगो अक्षेस में होल्डिंग का दर निर्धारित किया गया था. उस समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement