17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी होगी उड़न दस्ते की नजर

प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी होगी उड़न दस्ते की नजर-केयू : बीएड की प्रायोगिक परीक्षा आज सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने अब प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी सख्ती का इंतजाम किया है. इसके तहत प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वायड) की नजर रहेगी. सोमवार से बीएड की प्रवेश परीक्षा आरंभ हो रही है, […]

प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी होगी उड़न दस्ते की नजर-केयू : बीएड की प्रायोगिक परीक्षा आज सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने अब प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी सख्ती का इंतजाम किया है. इसके तहत प्रायोगिक परीक्षाओं पर भी उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वायड) की नजर रहेगी. सोमवार से बीएड की प्रवेश परीक्षा आरंभ हो रही है, जो पूरे कोल्हान में 12 केंद्रों पर होगी. इसके लिए विवि ने उड़न दस्ता तैयार किया है. इसमें विवि के अधिकारी, डीन और पीजी हेड्स शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान वे विभिन्न केंद्रों का दौरा करेंगे. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि अधिकारी, डीन व पीजी हेड्स को इसकी जानकारी दी गयी है. इससे पूर्व विश्वविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाओं में यह व्यवस्था नहीं थी. परीक्षा स्वच्छ व कदाचारमुक्त हो, इस उद्देश्य से यह व्यवस्था की गयी है.सुबह 10 बजे से होगी परीक्षा : विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की प्रायोगिक परीक्षा (सत्र 2014-15) के कार्यक्रमों की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है. परीक्षा संबंधित कॉलेजों (होम सेंटर) में ही होगी. सभी केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक परीक्षा का संचालन होगा. डॉ सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें