10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों की पुकार पर आते हैं भगवान : हिमांशुजी

भक्तों की पुकार पर आते हैं भगवान : हिमांशुजी फोटो : 16 प्रिया 7 (उपस्थित श्रद्धालु), 8 (प्रवचन करते हिमांशुजी महाराज)लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर भगवान भक्तों की पुकार पर आते हैं. उनके विभिन्न अवतार इसी के उदाहरण हैं. उक्त बात मथुरा से आये हिमांशुजी महाराज ने शिव काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत […]

भक्तों की पुकार पर आते हैं भगवान : हिमांशुजी फोटो : 16 प्रिया 7 (उपस्थित श्रद्धालु), 8 (प्रवचन करते हिमांशुजी महाराज)लाइफ रिपोर्टर @ आदित्यपुर भगवान भक्तों की पुकार पर आते हैं. उनके विभिन्न अवतार इसी के उदाहरण हैं. उक्त बात मथुरा से आये हिमांशुजी महाराज ने शिव काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कही. उन्होंने रुक्मिणी-कृष्ण विवाह के प्रसंग में बताया कि भगवान भक्त के हित में स्वर्ग छोड़कर धरती पर आते हैं. उन्होंने गोवर्धन पर्वत उठाकर संदेश दिया कि सामूहिक प्रयास से समस्या हल हो सकती है. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक आरएम प्रसाद ने बताया गया कि भागवत कथा के अंतिम दिन रविवार को दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रवचन होगा. इसके बाद हवन व 3.30 बजे से भोग वितरण होगा. आयोजन में एस वेणुगोपाल, जतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, जगन्नाथ सरकार, मनोज तिवारी, उपेंद्र ठाकुर, सुबोध ठाकुर आदि योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें