7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : लाखों की मशीनें हो रही खराब (मनमोहन 23, 26, 28, 29, 30)

एमजीएम : लाखों की मशीनें हो रही खराब (मनमोहन 23, 26, 28, 29, 30) – अस्पताल में एक्सरे मशीन किनारे में रखी हो रही खराब – कुछ मरम्मत के अभाव में तो कुछ यंत्र के अभाव में हैं बेकार संवाददाता, जमशेदपुरसंसाधन के अभाव में एमजीएम अस्पताल में मरीजों का समुचित इलाज नहीं होने का मामला […]

एमजीएम : लाखों की मशीनें हो रही खराब (मनमोहन 23, 26, 28, 29, 30) – अस्पताल में एक्सरे मशीन किनारे में रखी हो रही खराब – कुछ मरम्मत के अभाव में तो कुछ यंत्र के अभाव में हैं बेकार संवाददाता, जमशेदपुरसंसाधन के अभाव में एमजीएम अस्पताल में मरीजों का समुचित इलाज नहीं होने का मामला अकसर आता रहता है. वहीं दूसरी ओर मरीज व डॉक्टरों की सुविधा के लिए सरकार से मिली लाखों रुपये की मशीन अस्पताल में रखी-रखी खराब हो रही हैं. विभाग की अनदेखी व अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सरकारी राशि से खरीदी गयी सार्वजनिक संपत्ति नष्ट हो रहे हैं. धूल फांक रही 28 लाख की डिजास्टर ट्राली एमजीएम अस्पताल में दस माह पहले 28 लाख की लागत से डिजास्टर ट्राली मंगायी गयी, लेकिन यह एक कमरे में धूल फांक रही है. जब कोई पदाधिकारी जांच के लिए आता है, तो उस कमरे में रखी डिजास्टर ट्राली दिखा दी जाती है. उसके बाद कमरे को बंद कर दिया जाता है. कारण : स्टाफ की कमी के कारण इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उपयोग : हार्ट सहित अन्य बीमारियों की जांच में मददगार. ट्रॉली को कहीं भी ले जाकर मरीजों की जांच की जा सकती है. मनुष्य के शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंग को इसके उपकरण से मॉनिटर किया जा सकता है. यह ट्रॉली जीवन रक्षक और इमरजेंसी में लाइफ सपोर्ट के रूप में कार्य करती है. इसकी मदद से मल्टी ऑर्गेन फेल्योर से मरीजों को बचाया जा सकता है. सुविधाएं : ट्रॉली में मॉनिटर, ऑक्सीजन, हार्ट जांच, इसीजी सहित अन्य सुविधाएं है ——————-1.53 करोड़ से बनी मॉडल ओटी बेकारएमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चार माह पहले एक करोड़ 53 लाख की लागत से अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाया गया, लेकिन यह बंद पड़ा हुआ है. इमरजेंसी वार्ड का ऑपरेशन थियेटर ठीक नहीं होने के कारण सर्जरी व आर्थो विभाग में ऑपरेशन किया जाता था. इस कारण ऑपरेशन थियेटर बनाया गया. कारण : एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर के लिए कुछ उपकरण की और जरूरत है. सुविधाएं : इस ऑपरेशन थियेटर में गंभीर से गंभीर सड़क दुर्घटना सहित अन्य ऑपरेशन किया जा सकता है. ——————लाखों का वाटर कूलर खराब एमजीएम अस्पताल में लगे छह वाटर कूलर दो साल से खराब पड़े हैं. एक कूलर की कीमत 35 हजार है. छह वाटर कूलर दो लाख 10 हजार बतायी जा रही है. सभी वार्ड में रखा कूलर खराब पड़ा हुआ है. इससे मरीजों को परेशानी होती है. कारण : मरम्मती के अभाव में बेकार हो रहे सभी कूलर. सुविधा : कूलर चालू होने पर मरीजों को ठंडा पानी आसानी से मिल सकेगा. सबसे अधिक सुविधा गरमी के दिनों में होती है. ———————–बर्न वार्ड में लाखों का उपकरण हो रहे नष्टएमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में पांच लाख का उपकरण तीन साल से बेकार पड़ा हुआ है. इस संबंध में विभाग के विभागाध्यक्ष ने इसके अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. कारण : इसके सहयोगी यंत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा है.सुविधा : जले व झुलसे मरीजों के इलाज में उक्त मशीन काफी मददगार होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें