छात्रों ने जाना बाजार का हाल -एक्सएलआरआइ में 37वें मैक्सी फेयर की शुरुआत फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शनिवार को दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर का उद्घाटन हुआ. इस दौरान मैक्सी फेयर की मौजूदा स्थिति से लेकर 37 साल तक के सफर को याद किया गया. आखिर बिजनेस स्कूल में इसकी शुरुआत क्यों की गयी? इसके बारे में भी चर्चा हुई. फेयर में बच्चों के खेलने-कूदने के पूरे इंतजाम किये गये थे. पहले दिन 2000 से भी अधिक लोग इसमें शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में एक्सएलआरआइ के बिहेवियर लैब के प्रमुख प्रो संजीव वार्ष्णेय, प्रो शरद सरीन, फादर अोजी, फादर जेम्स, बैंक अॉफ बदौड़ा के एजीएम पंकज श्रीवास्तव समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डिजिटल मार्केटिंग का सजा बाजार फेयर को डिजिटल इंडिया की थीम पर आयोजित किया गया था. इसमें मैक्सी फेयर टीम की अोर से डिजिटल मार्केटिंग के साथ ही टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी चीजों की मार्केटिंग को लेकर गेम डिजाइन किये गये थे. खेलों में हिस्सा लेने के साथ ही अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों को उपहार भी दिये गये. लगाये गये थे छह स्टॉल मैक्सी फेयर में शहर के लोगों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जानने के लिए कुल छह स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर खेल-खेल के जरिये एक्सलर्स ने प्रोडक्ट को लेकर लोगों की ब्रेन मैपिंग की. छात्रों ने बिग बॉस, सीआइटी ट्रेनिंग एकेडमी, 55 भोग, समय की सैर नाम से स्टॉल तैयार किये थे. बगैर आग के तैयार हुए पकवान मेले में खाने-पीने के लिए कई स्टॉल लगाये गये थे. इसमें एक स्टॉल ऐसा भी था, जहां बिना आग के पकवान तैयार किये जा रहे थे. यह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. यहां लोगों की काफी भीड़ रही. शहर के लोगों का प्रोफाइल हुआ तैयार मैक्सी फेयर में शामिल होने वाले लोगों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा था. इस फॉर्म में लोगों की उम्र, पेशा, किसी चीज के प्रति उनका नजरिया, वे किस आय वर्ग के हैं, समेत तमाम जानकारियां देनी थीं. यह एक तरीके से लोगों की प्रोफाइल तैयार करना था. इसे अलग-अलग कंपनियों को सौंपा जायेगा. ड्रोन कैमरे से हुई निगरानीमैक्सी फेयर में पहली बार ड्रोन कैमरे को लगाया गया था. इस मानव रहित कैमरे से मेले में एक-एक स्थान की निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा आस-पास के इलाके की भी ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. शाम में हुआ कैटवॉक मैक्सी फेयर के तहत शाम को मिस जमशेदपुर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग कुल 11 युवतियों ने रैंप वॉक किया. जजों के सामने उन्होंने अपने अंदाज में परिचय दिया. इसके साथ ही उन्होंने गाना भी गाया. देर रात मिस जमशेदपुर का चयन किया गया. आज आयेंगे राजू श्रीवास्तव मैक्सी फेयर में शहर के लोगों को गुदगुदाने के लिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव रविवार को शहर आयेंगे. वे शाम को लोगों के बीच अपने अंदाज में कॉमेडी का तड़का लगायेंगे अौर लोगों की वाहवाही लूटेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे से होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों ने जाना बाजार का हाल
छात्रों ने जाना बाजार का हाल -एक्सएलआरआइ में 37वें मैक्सी फेयर की शुरुआत फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में शनिवार को दो दिवसीय 37वें मैक्सी फेयर का उद्घाटन हुआ. इस दौरान मैक्सी फेयर की मौजूदा स्थिति से लेकर 37 साल तक के सफर को याद किया गया. आखिर बिजनेस स्कूल में इसकी शुरुआत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement