वहीं फर्स्ट एसी में टाटा से हावड़ा 1480 रुपये में अौर हावड़ा से टाटानगर 1495 रुपये में यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह टाटा से पुणे फर्स्ट एसी में 5610 रुपये, सेकेंड एसी में 3385 रुपये अौर थर्ड एसी में 2445 रुपये किराया है.
Advertisement
रेलवे: अब टाटा से भी मिलेगा दुरंतो का टिकट
जमशेदपुर: हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) का टाटानगर स्टेशन में गुरुवार से कॉमर्शियल स्टॉपेज शुरू हो गया है. गुरुवार को दिन के पौने बारह बजे ट्रेन टाटानगर पहुंची. यहां दस मिनट स्टॉपेज के बाद सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु, मंत्री सरयू राय और विधायक मेनका सरदार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना […]
जमशेदपुर: हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) का टाटानगर स्टेशन में गुरुवार से कॉमर्शियल स्टॉपेज शुरू हो गया है. गुरुवार को दिन के पौने बारह बजे ट्रेन टाटानगर पहुंची. यहां दस मिनट स्टॉपेज के बाद सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु, मंत्री सरयू राय और विधायक मेनका सरदार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटानगर होकर चलने वाली दोनों दुरंतो एक्सप्रेस ( हावड़ा-मुंबई दुरंतो व हावड़ा-पुणे दुरंतो) में टाटानगर से टिकट कटाने की सुविधा शुरू की गयी है. पहले ट्रेन के प्रथम स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक का टिकट लेना पड़ता था.
दुरंतो : 635 रुपये में हावड़ा जा सकेंगे : दुरंतो एक्सप्रेस से अब यात्री टाटानगर से हावड़ा 635 रुपये में (थर्ड एसी) और हावड़ा से टाटानगर 690 रुपये (थर्ड एसी) में यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह टाटा से हावड़ा 885 रुपये (सेकेंड एसी) अौर हावड़ा से टाटा 920 रुपये (सेकेंड एसी) का किराया है.
वहीं फर्स्ट एसी में टाटा से हावड़ा 1480 रुपये में अौर हावड़ा से टाटानगर 1495 रुपये में यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह टाटा से पुणे फर्स्ट एसी में 5610 रुपये, सेकेंड एसी में 3385 रुपये अौर थर्ड एसी में 2445 रुपये किराया है.
मैंने वादा पूरा किया : विद्युत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत वरण महतो ने मौके पर कहा कि टाटानगर में दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव का प्रयास शुरू करने पर कई सांसदों ने मेरा मजाक उड़ाया था. केंद्र सरकार ने टाटानगर ही नहीं बल्कि देशभर के 23 दुरंतो एक्सप्रेस का 36 अलग-अलग स्टेशनों में 67 स्टॉपेज शुरू कर नये वर्ष का तोहफा दिया है. अब टाटानगर होकर चलने वाली दोनों दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल कोच लगाने का प्रयास करूंगा, ताकि ट्रेन में गरीब लोग भी यात्रा कर सकें.
मैंने भी दुरंतो का स्टॉपेज के लिए प्रयास किया : बलमुचु
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि दुरंतो एक्सप्रेस का टाटानगर में स्टॉपेज के लिए उन्होंने भी प्रयास किया था. यात्री सुविधा से जुड़ी नयी ट्रेन, स्टॉपेज आदि के लिए आगे भी प्रयास करता रहूंगा.
पहले दिन टाटानगर से 74 यात्री चढ़े
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में पहले दिन टाटानगर स्टेशन से 74 यात्री चढ़े. इसमें फर्स्ट एसी में 2, सेकेंड एसी में 17 अौर थर्ड एसी में 55 यात्री रवाना हुए.
बिहार की कैंसिल ट्रेनों पर रेलमंत्री से बात करूंगा : सांसद
संवाददाता सम्मेलन में टाटा-दानापुर सुपर, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस की रूट पर कोहरे अौर धुंध नहीं के बावजूद कैंसिल के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि इसके लिए वे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु अौर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने सोचकर यह कदम उठाया है.
दिन में कोहरा अौर धुंध बता ट्रेनें कैंसिल करना अव्यावहारिक : बलमुचु
उक्त सवाल पर कांग्रेस सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि दिन में कोहरे के कारण 10-15 दिनों तक ट्रेनें कैंसिल करना अव्यावहारिक है. इस कारण बिहार जाने वाले लोग परेशान हैं. यह मामला रेल प्रशासन के अधिकारियों की अकुशलता का है.
जयपुर, जयनगर, बक्सर, भागलपुर के लिए नयी ट्रेन जल्द
टाटानगर स्टेशन सभागार में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि रेलवे को सौ करोड़ राजस्व देने वाले टाटानगर से जयपुर, जयनगर (बिहार), बक्सर और भागलपुर के लिए नयी ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्री से की गयी है. वहीं स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक सड़क बनाने के लिए अौर लोको कॉलोनी में सरकारी स्कूल बनाने के लिए एनओसी मांगी गयी है. जनहित में रेलवे को यह तुरंत देना चाहिए. मौके पर झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि कांड्रा नामकूम रेल परियोजना लंबे समय से अधूरी है. इस पर ध्यान देने से रेलवे को राजस्व के साथ आम लोगों को फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement