जमशेदपुरः टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने आर रंगनाथ को कंपनी का नया डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (फाइनांसियल रिपोर्टिंग एंड कंट्रोल) बनाया है.
16 मई से ही उनका पदस्थापन किया गया है. वे आइएल 1 स्तर के अधिकारी होंगे और कोलकाता से कामकाज देखेंगे. वे एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सह ग्रुप के चीफ फाइनांसियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे.
कौन हैं आर रंगनाथन
वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी से इन्होंने बीएससी की डिग्री ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया से एसोसिएटेड चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री ली. टाटा स्टील में योगदान देने से पहले ये केयर्न इंडिया लिमिटेड, गुड़गांव के डायरेक्टर फाइनांस के रूप में काम कर रहे थे. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में भी उन्होंने बेहतर काम किया है. ये मेंबर, एग्जिक्यूटिव काउंसिल भी रह चुके हैं.