मोर वीणा अोठे कोन सुरे बाजे… (ऋषि 15, 16)- मिलानी में रवींद्र सगीत प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी में चल रही वार्षिक प्रतियोगिता में बुधवार को रवींद्र संगीत प्रतियोगिता हुई. इसमें 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर सुप्रीति कर्मकार और मधुछंदा भट्टाचार्य जज रहे. ग्रुप ए के प्रतिभागियों ने प्रभु आमार प्रिय आमार… , जदि जानताम आमार किसेर ब्यथा…, आमार मन माने ना.., आमार रात पोहालो…दीप निभे गेछे मम.., आमी जोखोन छिलेम अंधों… ग्रुप बी के प्रतिभागियों ने महाविश्वे महाकाशे महाकाले माझे…, आमार भांगा पथेर.., मोर वीणा अोठे कोन सुरे…, ग्राम छाड़ा अोई रांगा माटीर पथ…, ग्रुप सी शीतेर हावाय लागलो नाचन…, एदिन आजी कोन घोरे गो… जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. इसके पहले मिलानी के महासचिव राजू दत्ता ने कहा कि प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा उभारने के लिए की गयी है. रवींद्र संगीत प्रतियोगिता का रिजल्टग्रुप एप्रथम- कृष्णनेंदू कर्मकारद्वितीय- सुतलिका दासतृतीय- पूजा चौधरीग्रुप बीप्रथम- जिनिया कर्मकारद्वितीय- पृथा बनर्जीतृतीय- आयुष मित्रासांत्वना प्राइज- धृतिमान मंडल, पूर्वाशा रॉयग्रुप सीप्रथम- श्रेया चटर्जी व देवांजन रॉयद्वितीय- चायनिका चक्रवर्तीतृतीय- शासनदीप दाससांत्वना – अंकिता दे लायक, कोयल बोसग्रुप डीप्रथम- अस्मिता मल्लिकद्वितीय- श्रेयशी दासतृतीय – शतरूपा चक्रवर्ती
BREAKING NEWS
Advertisement
मोर वीणा ओठे कोन सुरे बाजे… (ऋषि 15, 16)
मोर वीणा अोठे कोन सुरे बाजे… (ऋषि 15, 16)- मिलानी में रवींद्र सगीत प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी में चल रही वार्षिक प्रतियोगिता में बुधवार को रवींद्र संगीत प्रतियोगिता हुई. इसमें 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर सुप्रीति कर्मकार और मधुछंदा भट्टाचार्य जज रहे. ग्रुप ए के प्रतिभागियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement