जमशेदपुर: बी. टेक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए अब ओड़िशा जेइइ (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) नहीं होगी. ओड़िशा जेइइ परिषद ने हाल ही में यह निर्णय लिया है. इसके अनुसार सीबीएसइ द्वारा आयोजित जेइइ (ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जाम) मेन के आधार पर ही ओड़िशा के सरकारी व निजी कॉलेजों में बी. टेक प्रथम वर्ष में दाखिला मिलेगा. इस लिए परिषद ने ओड़िशा जेइइ में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को जेइइ मेन की परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी है. यह सूचना ओड़िशा जेइइ की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गयी है.
पहले ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर होगा नामांकन : ओड़िशा जेइइ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेइइ मेन-2014 के आधार पर ही नामांकन होगा. राज्य के आटोनॉमस व प्राइवेट कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिला पहले जेइइ मेन-2014 की मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जायेगा. इस तरह पहले राष्ट्रीय स्तर की मेरिट लिस्ट को वरीयता दी जायेगी, उसके बाद राज्य स्तरीय सूची के आधार पर नामांकन होगा.
केवल एमबीए, एमसीए व डिप्लोमाधारियों के लिए परीक्षा
हालांकि वर्ष 2014 में भी ओड़िशा जेइइ का आयोजन किया जायेगा, लेकिन इस बार की परीक्षा केवल एमबीए, एमसीए पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए होगी. इसके अलावा वैसे उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो डिप्लोमाधारी हों और तीन वर्षीय बी.टेक पाठय़क्रम में दाखिला लेना चाहते हैं.