14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 15, 22 व 29 को चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

अब 15, 22 व 29 को चलेगी उत्कल एक्सप्रेसपहले तीनों दिन रद्द थीरेलवे का संशोधित आदेश जारी कोहरे व धुंध की वजह से रद्द थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस व हरिद्वार -उत्कल एक्सप्रेस अब 15, 22 व 29 जनवरी को चलायी जायेगी. धुंध व कोहरे के कारण इस तिथि को ट्रेन रद्द कर दी […]

अब 15, 22 व 29 को चलेगी उत्कल एक्सप्रेसपहले तीनों दिन रद्द थीरेलवे का संशोधित आदेश जारी कोहरे व धुंध की वजह से रद्द थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस व हरिद्वार -उत्कल एक्सप्रेस अब 15, 22 व 29 जनवरी को चलायी जायेगी. धुंध व कोहरे के कारण इस तिथि को ट्रेन रद्द कर दी गयी थी. मौसम में बदलाव के कारण रेलवे ने अपने आदेश में संशोधन किया है. संशोधित आदेश मंगलवार से लागू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पहले मंगलवार अौर शुक्रवार को पुरी- हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या 18477) का परिचालन 8, 12, 15, 19, 22,27 व 29 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. अब शुक्रवार को ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यहां बता दें कि रेलवे ने कोहरे अौर धुंध में कमी को लेकर देशभर में रद्द छह हजार फेरा ट्रेनों में से एक हजार फेरा चलाने का निर्णय लिया है. इनमें टाटानगर होकर चलनेवाली उत्कल एक्सप्रेस भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें