जमशेदपुर: करनडीह स्थित सीडीपीओ कार्यालय में गोलमुरी सह जुगसलाई सदर क्षेत्र के विकलांगों को सोमवार को व्हील चेयर,ट्राइ साइकिल, श्रवण यंत्र और मुख्यमंत्री कल्याण योजना के 40 लाभुकों को चेक दिया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद डा. अजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद उपाध्यक्ष अनिता देवी, विधायक मेनका सरदार, प्रखंड प्रमुख बुलुरानी सिंह सरदार, पार्षद स्वपन कुमार मजूमदार, बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ प्रभात भूषण उपस्थित थे. मुख्य अतिथि सांसद डा. अजय कुमार ने कहा कि हर विकलांग को सुविधा से लैस करने की जरूरत है. यह तभी संभव होगा सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर इसे अभियान के रूप में लेंगे. विकलांगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना भी जरूरी है.
400-500 भत्ता देने से इनका समाधान कभी नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि विकलांग, होट कटे व बीमार व्यक्ति उनसे संपर्क करे. हरसंभव समाधान निकालेंगे. संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संध्या रानी ने की.
सुविधा का सदुपयोग करें: अनिता देवी. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा विकलांग साइकिल व मुख्यमंत्री कल्याण योजना मिली राशि का सदुपयोग करें. विकलांगों को आर्थिक रूप में मजबूत बनाया जा सके. इस दिशा में समेत प्रयास होना चाहिए.