खुद पढ़ कर ज्ञान की लौ जला रही शिखर, फोटो शेखर नाम सेफ्लैग ::: युवा दिवस पर विशेष. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दे रहे गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा-दो वर्षों से बिना लोभ-मोह कर रहे शिक्षा दाननिखिल सिन्हा, जमशेदपुरएक नन्हा सा दिया, बेहतर है अंधेरे से… टाटानगर के रेलवे लोको कॉलोनी में संचालित शिखर संस्था संसाधनों के अभाव में जीने को मजबूर क्षेत्र के गरीब बच्चों की अंधकारमय जिंदगी को एक दिये की तरह रौशन करने का प्रयास कर रही है. यह संस्था पिछले दो वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक ऐसी नि:शुल्क कोचिंग चला रही है, जिसमें पढ़ाने वाले खुद तो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. संस्था के तीन युवा लक्ष्मण राव, राहुल सिंह और सुशांत साहू ने बताया कि ऐसा करने से उन्हें काफी खुशी मिलती है. 40 बच्चों का है समूह संस्था के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में करीब 28 बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए आते हैं, जबकि कि प्रारंभ में महज पांच से छह बच्चे ही आते थे. इसके लिए संस्था के सदस्य बेकार घूमने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए पकड़ कर लाते हैं और साथ ही इन गरीब बच्चाें के परिजनों को शिक्षा का महत्व और इससे होने वाले फायदों के बारे में समझाते हैं. 2014 में हुई थी शुरुआत लोको कॉलोनी में वर्ष 2014 में संस्था का उदघाटन किया गया था. उस दौरान यहां केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा ही आते थे. बाद में सभी ने क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षित करने की ठानी. यहां बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग तो दी ही जाती है साथ ही जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी जाती है. वहीं मनोरंजन के लिए समय-समय पर खेलकूद, चित्रांकन, क्विज सरीखी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं, जिसमें विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
खुद पढ़ कर ज्ञान की लौ जला रही शिखर, फोटो शेखर नाम से
खुद पढ़ कर ज्ञान की लौ जला रही शिखर, फोटो शेखर नाम सेफ्लैग ::: युवा दिवस पर विशेष. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दे रहे गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा-दो वर्षों से बिना लोभ-मोह कर रहे शिक्षा दाननिखिल सिन्हा, जमशेदपुरएक नन्हा सा दिया, बेहतर है अंधेरे से… टाटानगर के रेलवे लोको कॉलोनी में संचालित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement