9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा : पांच पत्थर खदान का पट्टा होगा रद्द

पटमदा : पांच पत्थर खदान का पट्टा होगा रद्द – वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिखकर की अनुशंसा – क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में, भ्रम में खदान किया गया आवंटन संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा अंचल स्थित मौजा बनकुचिया में पत्थर के पांच खदानों का खनन पट्टा जल्द रद्द हो सकता है. […]

पटमदा : पांच पत्थर खदान का पट्टा होगा रद्द – वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिखकर की अनुशंसा – क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में, भ्रम में खदान किया गया आवंटन संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा अंचल स्थित मौजा बनकुचिया में पत्थर के पांच खदानों का खनन पट्टा जल्द रद्द हो सकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी से इसकी अनुशंसा की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिखकर कहा है कि भारत सरकार की अधिसूचना के मुताबिक बनकुचा ग्राम दलमा इको सेन्सेटिव जोन में आता है. इस कारण बनकुचा ग्राम में पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति प्रदान न किया जाये. यदि खनन पट्टा की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया, हो तो तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाये. नाम को लेकर हुआ भ्रम, गलत ढ़ंग से आवंटित किया दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य इको सेन्सेटिव जोन की सीमा दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य जमशेदपुर और सरायकेला वन प्रमंडल प्रभाग है. इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के कांसाबनी वन प्रमंडल जमशेदपुर शहर व चांडिल उप प्रभागीय शहर अभ्यारण्य के सीमा से लगभग 0-5 किलोमीटर दूरी तक फैला है. ग्राम बनकुचिया थाना पटमदा, थाना नंबर 113 277 दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी सीमा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है. भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के भाग 2 संरक्षित क्षेत्र के बाहर स्थित ग्रामों की सूची में बनकुचा ग्राम शामिल है. लेकिन थाना नंबर अंकित नहीं है. बाद में पता चला कि ग्राम बनकुचिया और बनकुचा एक ही ग्राम है. इको सेन्सेटिव जोने के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामों में शामिल है. भ्रम की स्थिति में ग्राम बनकुचिया में खनन पट्टा के संबंध में आवेदकों को गलत आवंटन कर दिया गया. इनका आवंटन रद्द करने की अनुशंसानाम -ग्राम -प्लांट -रकवा इंद्रल सिंह- बनकुचिया -2966 -3.72 एकड़ मेसर्स केके बिल्डर्स- बनकुचिया -4163 -29.00 एकड़ मेसर्स रार्क मिनरल्स -बनकुचिया -3993 -10.00 एकड़ मेसर्स रार्क मिनरल्स-बनकुचिया -633 -4.65 एकड़ निरंजन कुमार सिंह -बनकुचिया -2584 -7.00 एकड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें