पिकनिक संग समाज को शिक्षित करने का संकल्प, फोटो मनमोहन, हैरी फ्लैग ::: शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मनाया वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज-नये वर्ष के लिए लिया संकल्प -पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़संवाददाता, जमशेदपुर. रविवार को पिकनिक के बहाने शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाज को शिक्षित व संगठित करने का संकल्प लिया. इस दौरान जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको, थीम पार्क, सिदगोड़ा सोन मंडप, नरवा पहाड़ सहित अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानियों ने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिजनों और समाज के लोगों के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. जुबिली पार्क में सुबह बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बैडमिंटन, क्रिकेट आदि खेलते नजर आये. वहीं दूसरी ओर चिल्ड्रेन और निक्को पार्क में झूला झूलते बच्चों की किलकारियां दिन भर गूंजती रहीं. हालांकि इस दौरान जाम ने लोगों की मस्ती में थाेड़ी खलल डालने की कोशिश की. कुशवाहा संघ : समाज को शिक्षित, संगठित एवं संघर्ष का आह्वान, फोटो हैरी घोड़ाबांधा थीम पार्क टेल्को में कुशवाहा संघ टेल्को मंडल का पारिवारिक मिलन सह वनभोज हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप प्रसाद, विशिष्ट अतिथि शारदा देवी, सम्मानित अतिथि टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक मौजूद थे. मौके पर अम्बेडकर के रास्तों पर चलने, समाज को शिक्षित, संगठित एवं संघर्ष का आह्वान किया गया. मौके पर कई तरह के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इस दौरान समाज के सचिव बाबूलाल सिंह राम सुरेश प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, अरविंद्र कुमार, अभिनंदन सिंह, अमरनाथ सिंह, मुक्तिनाथ मौर्य आदि मौजूद थे. विश्वकर्मा समाज : दहेज रहित विवाह, शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प, फोटो हैरी सिदगोड़ा सोन मंडप परिसर में जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज में समाज की एकजुटता, दहेज रहित विवाह, सामूहिक विवाह, शिक्षा को बढ़ावा देने, मजदूरी निर्धारण का प्रस्ताव पारित कराने का संकल्प लिया गया. मौके पर सामूहिक विवाह के लिए 25 आवेदन आये. युवा विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने तीन साल में 1 लाख सदस्य बनाने की बात कही. मौके पर बच्चों, महिलाओं के बीच खेलकूद, क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. सफल प्रातिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता दिनेश कुमार मौजूद थे. संचालन में समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, महामंत्री अर्जुन शर्मा, ब्रृजनंदन प्रसाद, अक्षयवट शर्मा, रामसेवक शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. किये गये. सोनारी भाजपा युवा मंडल : संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प सोनारी दोमुहानी में सोनारी भाजपा युवा मोरचा का नववर्ष मिलन सह वनभोज आयोजित हुआ. जिसमें संगठन को मजबूत करने, जन समस्याओं का निराकरण करने, सरकार की उपलब्धि एवं विकास कार्यों, योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रतन महतो, विनोद उमंग, वीरेंद्र सिंह, सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, अबू अशरफ, सोनारी युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी लहरी, विक्की लहरी, महावीर, संगत लहरी, बाबू सिंह सरदार, रितुराज महतो, राजू यादव, नवीन नाग, कमल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पिकनिक संग समाज को शक्षिति करने का संकल्प, फोटो मनमोहन, हैरी
पिकनिक संग समाज को शिक्षित करने का संकल्प, फोटो मनमोहन, हैरी फ्लैग ::: शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मनाया वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज-नये वर्ष के लिए लिया संकल्प -पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़संवाददाता, जमशेदपुर. रविवार को पिकनिक के बहाने शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाज को शिक्षित व संगठित करने का संकल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement