कैरियर टिप्स : सुरेंद्र कुमार गुप्ता:::संपादितरेडियोग्राफर बनना है अच्छा कैरियरछात्र अगर बारहवीं के बाद जल्द अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए रेडियोग्राफर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स में झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (जेसीइसीइ) के जरिये दाखिला मिलता है. अन्य राज्याें में भी सरकार प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं (साइंस) पास है. जेसीइसीइ के लिए पारा मेडिकल का फॉर्म निकलता है. यह फॉर्म हर साल अगस्त में आता है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद काउंसिलिंग होती है. इसमें वरीयता के अनुसार अलग-अलग कॉलेज में दाखिला मिलता है. झारखंड में रिम्स रांची को सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता है. इसके बाद एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद का नंबर आता है. काउंसिलिंग में ही छात्र एक्सरे, लैब, इसीजी, ओटी, एनेसथीसिया, फॉर्मेसी, ऑपथरमिक जैसे ट्रेड का चयन करते हैं. एक्सरे की बात करें तो इसमें एनाटोनिक फीजियोलॉजी, रेडियो फीजिक्स, पोजेसनिंग बुक आदि की पढ़ायी होती है. यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स है. एक साल थ्योरी और दूसरे वर्ष हॉस्पिटल में छात्रों की ट्रेनिंग होती है. रेडियो ग्राफर के लिए समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं. -सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सीनियर रेडियोग्राफर एमजीएम हॉस्पिटल
BREAKING NEWS
Advertisement
कैरियर टप्सि : सुरेंद्र कुमार गुप्ता:::संपादित
कैरियर टिप्स : सुरेंद्र कुमार गुप्ता:::संपादितरेडियोग्राफर बनना है अच्छा कैरियरछात्र अगर बारहवीं के बाद जल्द अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए रेडियोग्राफर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स में झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (जेसीइसीइ) के जरिये दाखिला मिलता है. अन्य राज्याें में भी सरकार प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement