मेल-फीमेल चैंपियन सुनिश्चित करायेंगे क्लास में उपस्थितियूजीसी की गाइडलाइन पर वर्कर्स कॉलेज ने तैयार की सूची (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के मुताबिक मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मेल व फीमेल चैंपियंस का चयन कर उनकी सूची तैयार कर ली है. सूची में 15 छात्र और 7 छात्राएं शामिल हैं. आगामी दिनों में उनके नामों की घोषणा कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. चैंपियन छात्र कॉलेज में पढ़नेवाले छात्रों की तथा चैंपियन छात्राएं, छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए कार्य करेंगे.चयन का आधार : चैंपियन छात्र-छात्राओं का चयन करते समत क्लास में उनकी उपस्थिति, परीक्षा प्राप्तांक, सामाजिक गतिविधियों में रुचि समेत विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता आदि का ख्याल रखा जाता है.चैंपियंस की जिम्मेवारी- अनुपस्थित रहनेवाले छात्र-छात्राओं क्लास में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना- कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान का प्रयास करना- सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना- कॉलेज में होनेवाले कार्यक्रमों के आयोजन आदि में सहयोग करेंगेकॉलेज के मेल-फीमेल चैंपियनमेल : सागर राय, नीलांत कुमार मोदी, बिपान तंतुबाई, गणेश गोराई, विवेक कुमार मिश्र, देवाशीष कुंडू, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, मोंटी मंडल, कृष्णा द्विवेदी, राजेश महतो, संजय सेनगुप्ता, मनोज राउल, श्रवण प्रसाद, संजय कुमार शर्माफीमेल : निकिता कुमारी, नेहा कुमारी, रूबी मंडल, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, माला कुमारी, सोनम कुमारी जुमानी————————————————-‘यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज में मेल व फीमेल चैंपियन का चयन किया गया है. उनकी सूची तैयार है. आगामी दिनों में उनके नामों की घोषणा कर जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.डॉ डीपी शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज
BREAKING NEWS
Advertisement
मेल-फीमेल चैंपियन सुनश्चिति करायेंगे क्लास में उपस्थिति
मेल-फीमेल चैंपियन सुनिश्चित करायेंगे क्लास में उपस्थितियूजीसी की गाइडलाइन पर वर्कर्स कॉलेज ने तैयार की सूची (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन के मुताबिक मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मेल व फीमेल चैंपियंस का चयन कर उनकी सूची तैयार कर ली है. सूची में 15 छात्र और 7 छात्राएं शामिल हैं. आगामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement