21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क भी बने, वन कानून का भी हो पालन : आयुक्त 12

सड़क भी बने, वन कानून का भी हो पालन : आयुक्त 12गुवा-रोवाम-सड़क की बाधा पर आयुक्त ने किया अधिकारियों के साथ मंथन (फ्लैग)प्रभात फॉलोअप8 सीबीएस-11- प्रभात खबर ने सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का उठाया था मुद्दासंवाददाता, चाईबासाकोल्हान आयुक्त अरुण ने शुक्रवार को गुवा-रोवाम-सलाय सड़क निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने […]

सड़क भी बने, वन कानून का भी हो पालन : आयुक्त 12गुवा-रोवाम-सड़क की बाधा पर आयुक्त ने किया अधिकारियों के साथ मंथन (फ्लैग)प्रभात फॉलोअप8 सीबीएस-11- प्रभात खबर ने सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई का उठाया था मुद्दासंवाददाता, चाईबासाकोल्हान आयुक्त अरुण ने शुक्रवार को गुवा-रोवाम-सलाय सड़क निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गुवा-रोवाम-सलाय सड़क काफी पुरानी है. वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के समन्वय से सड़क का निर्माण होना है. वन अधिनियम का उल्लंघन न हो और सड़क का निर्माण भी हो, इस फॉर्मूले के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. आयुक्त ने कहा कि पूर्व में पेड़ों की कटाई हुई है. इससे प्रशासन चिंतित है. इसके एवज में और क्या विकल्प हैं, इस विषय पर गहराई से विचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने इस सड़क निर्माण में पेड़ों की कटाई होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है. मौके पर डीएफओ व अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे.स्कूलों में पौधरोपण की गति से असंतुष्ट : आयुक्त ने कहा कि कोल्हान को हरा-भरा करने की पहल की जा रही है. इस दिशा में हर तरफ पौधरोपण किये जा रहे है. स्कूलों में पौधरोपण की गति से वे संतुष्ट नहीं हैं.पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा सारंडाआयुक्त ने कहा कि गुवा-रोवाम-सलाय सड़क का निर्माण हो जाने से यह क्षेत्र पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा. वहां के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.सूखे जल स्रोत होंगे विकसित : आयुक्त ने कहा कि सूखे जल स्रोत को विकसित किया जायेगा. ग्रामीणों की नजर में ऐसी कोई सूखे जल स्त्रोत हैं तो वे उन्हें बतायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें