शिवहरे कंपनी. आयकर विभाग को राजेंद्र नगर आवास से मिले 50 लाख
जमशेदपुर/धनबाद : आयकर विभाग ने सोमवार को शराब कारोबारी योगेश शिवहरे और उनके परिजनों तथा व्यावसायिक साझेदारों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामारी की. लक्ष्मी नारायण राम स्वरुप शिवहरे कंपनी के जमशेदपुर स्थित कार्यालय सह आवास से टीम ने करीब 50 लाख रुपये नगद व कई कागजात बरामद किये हैं. वहीं, धनबाद में की गयी छापामारी में दो दर्जन से अधिक बैंक खाता जब्त किया गया. साथ ही एक बैंक लॉकर सील किया गया.
छापामारी के दौरान धनबाद कार्यालय से लगभग पांच लाख रुपया नगद मिला. मूल रूप से मध्य प्रदेश की इस कंपनी के इंदौर, ग्वालियर, सतना, भोपाल सहित कई शहरों में लगभग 25 ठिकानों पर भी छापामारी व तलाशी अभियान चलाया गया. इनमें योगेश शिवहरे के मामा राम स्वरूप शिवहरे के अलावा उनके निकट संबंधी आशीष शिवहरे, रंजीत शिवहरे, लक्ष्मी नारायण शिवहरे, उदय शिवहरे एवं संजय शिवहरे के नाम शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर स्थित ठिकानों पर छापामारी के दौरान मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग अन्वेषण के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार को जमशेदपुर के राजेंद्र नगर रोड नंबर 34 स्थित इस कंपनी के कार्यालय सह योगेश शिवहरे के निकट संबंधी