आज बैंकाें में हड़ताल, शनि-रवि काे छुट्टी, उमा 45 (संपादित)फ्लैग ::: 300 कराेड़ का हाेगा काराेबार प्रभावित-एसबीआइ काे छाेड़कर अन्य सभी बैंकाें में हड़तालउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अॉल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के प्रबंधन द्वारा इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर एसोसियट बैंक में मनमाने तरीके से सेवा शर्त लागू करने के खिलाफ शुक्रवार काे सभी बैंक ( एसबीआइ काे छाेड़कर ) हड़ताल पर रहेंगे. शुक्रवार काे हड़ताल आैर शनिवार-रविवार काे साप्ताहिक अवकाश हाेने के कारण लगातार तीन दिनाें तक ग्राहकाें काे परेशानी का सामना करना हाेगा. एक दिन की हड़ताल के कारण करीब 300 कराेड़ रुपये का काराेबार प्रभावित होने का अनुमान है. गुरुवार काे स्टेट बैंक अॉफ बीकानेर एंड जयपुर की साकची एवं बिष्टुपुर शाखा के सामने विभिन्न बैंक के कर्मचारी-यूनियन के नेताआें ने एकत्रित होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार काे आयाेजित प्रदर्शन का नेतृत्व जिला के महासचिव कॉमरेड सुजीत घोष, उपमहासचिव कॉमरेड हीरा अरकने, कॉमरेड एस के अदख, कॉमरेड आर बी सहाय कर रहे थे. एसोसिएट बैंक के वर्कमैन स्टाफ पर जबरन सेटेलमेंट लागू करना चाह रहा एसबीआइकॉमरेड हीरा अरकने ने कहा कि देश के अंदर बैंक कर्मियों का इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ वेतनमान एवं सेवा शर्तों का समझौता होता है और वही वेतन और सेवा शर्तें बैंको के अंदर लागू होती हैं, जो स्टेट बैंक अॉफ इंडिया और उसके एसोसिएट बैंक में भी लागू हैं. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया में कार्यरत स्टॉफ यूनियन इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर भी कुछ समझौता कर रखा है, जो स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के वर्कमैन स्टॉफ पर लागू होता है, एसोसिएट बैंक पर नहीं. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया प्रबंधन उन सेटलमेंट को एसोसिएट बैंक के वर्कमैन स्टॉफ पर लागू करना चाहता है, जिसके विरोध में अॉल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल का आह्वान किया गया है. एसोसिएट बैंक में कार्यरत वर्कमैन एआइबीइए के सदस्य हैं, जो इन एक तरफा सेवा शर्तों को लागू करने का विरोध करते हुए शुक्रवार ( 8 दिसंबर) को देशव्यापी हड़ताल करेंगे. ये बैंक रहेंगे पूर्ण बंदस्टेट बैंक अॉफ बिकानेर एंड जयपुर साकची आैर बिष्टुपुर, स्टेट बैंक अॉफ पटियाला, स्टेट बैंक अॉफ त्रंवकोर, स्टेट बैंक अॉफ हैदराबाद, स्टेट बैंक अॉफ मैसूर, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा ,ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक, देना बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिआ, कॉरपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, साऊथ इंडियन बैंक.इन संस्थाओं ने हड़ताल को दिया समर्थनयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल कॉनफडेरशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफडरेशन, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज बैंकों में हड़ताल, शनि-रवि को छुट्टी, उमा 45 (संपादित)
आज बैंकाें में हड़ताल, शनि-रवि काे छुट्टी, उमा 45 (संपादित)फ्लैग ::: 300 कराेड़ का हाेगा काराेबार प्रभावित-एसबीआइ काे छाेड़कर अन्य सभी बैंकाें में हड़तालउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अॉल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के प्रबंधन द्वारा इंडस्ट्री लेवेल सेटलमेंट के बाहर एसोसियट बैंक में मनमाने तरीके से सेवा शर्त लागू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement