ह्वील्स का रंगारंग आगाज आज (ह्वील्स)- टाटा मोटर्स के जीइटी क्लब की ओर से होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम – इंडियन जैम प्रोजेक्ट बैंड की देगा धमाकेदार प्रस्तुति- काइ-पो-चे, बुगी-वूगी, इंग्लिश बीट, रॉल ए कॉस्टर, क्विज इट जैसे आयोजन होंगे – 10 जनवरी को प्ले बैक सिंगर पॉपन लोगों को झूमायेंगे – नौ जनवरी को क्लैश ऑफ बैंड का होगा भव्य आयोजन संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के जीइटी क्लब की अोर से हर साल होने वाले कार्यक्रम ‘ह्वील्स’ का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. इसके लिए क्लब की अोर से खास तौर पर इंतजाम किये गये हैं. सुबह 8 बजे इसकी शुरुआत होगी. सबसे पहले काइ-पो-चे, बुगी-वूगी, इंग्लिश बीट, रॉल ए कॉस्टर, क्विज इट अौर रुबिक्स क्यूब का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद एल्यूमिनाटी अौर चित्रांश अो का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान बच्चों के लिए गली क्रिकेट का भी आयोजन किया गया है. इन सबके बाद शाम में टेल्को क्लब में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें इंडियन जैम प्रोजेक्ट बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान वे तबला, गिटार अौर बांसुरी का अद्भुत संगम होगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल उपस्थित रहेंगे. उनके साथ टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. 9 जनवरी को क्लैश अॉफ बैंड, जबकि 10 जनवरी को प्ले बैक सिंगर पपॉन शहर पहुंच रहे हैं. 10 जनवरी को होने वाले मेगा फाइनल में सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में शहर के लोग पपॉन के आवाज के जादू का आनंद लेंगे. इसकी सारी तैयारियां टाटा मोटर्स के जीइटी क्लब की अोर से की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ह्वील्स का रंगारंग आगाज आज (ह्वील्स)
ह्वील्स का रंगारंग आगाज आज (ह्वील्स)- टाटा मोटर्स के जीइटी क्लब की ओर से होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम – इंडियन जैम प्रोजेक्ट बैंड की देगा धमाकेदार प्रस्तुति- काइ-पो-चे, बुगी-वूगी, इंग्लिश बीट, रॉल ए कॉस्टर, क्विज इट जैसे आयोजन होंगे – 10 जनवरी को प्ले बैक सिंगर पॉपन लोगों को झूमायेंगे – नौ जनवरी को क्लैश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement