10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जेलर पर कसा शिकंजा

पूर्व जेलर पर कसा शिकंजा – एआइजी ने की पूर्व जेलर पर लगे पारिश्रमिक भुगतान में गड़बड़ी की जांच संवाददाता, जमशेदपुर बंदियों के पारिश्रमिक भुगतान में गड़बड़ी की जांच के लिए गुरुवार को सहायक कारा महानिरीक्षक दीपक विद्यार्थी और घाघीडीह सेंट्रल जेल की अध्यक्ष ओलिभ ग्रेस कुल्लू घाटशिला जेल पहुंचे. घाटशिला जेल के पूर्व जेलर […]

पूर्व जेलर पर कसा शिकंजा – एआइजी ने की पूर्व जेलर पर लगे पारिश्रमिक भुगतान में गड़बड़ी की जांच संवाददाता, जमशेदपुर बंदियों के पारिश्रमिक भुगतान में गड़बड़ी की जांच के लिए गुरुवार को सहायक कारा महानिरीक्षक दीपक विद्यार्थी और घाघीडीह सेंट्रल जेल की अध्यक्ष ओलिभ ग्रेस कुल्लू घाटशिला जेल पहुंचे. घाटशिला जेल के पूर्व जेलर सह लिपिक रंजीत सिंह के खिलाफ घाटशिला एसडीओ सह पूर्व जेल अधीक्षक भुनेश्वर प्रसाद ने जेल आइजी से शिकायत की थी. जेल अधीक्षक ने बंदियों को कम भुगतान करने और पूर्ण भुगतान का हस्ताक्षर कराने की बात कही थी. गुरुवार को जांच के दौरान बंदियों का बयान लिया गया. हालांकि जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया. क्या है मामला अप्रैल 2015 से अक्तूबर के बीच घाटशिला जेल के 34 बंदियों के बीच दो से ढ़ाई लाख का भुगतान किया गया. इस दौरान घाटशिला जेल में पूर्व जेलर सह लिपिक रंजीत सिंह तैनात थे. मुझे फंसाने की साजिश : रंजीत सिंह पूर्व जेलर रंजीत सिंह ने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने बंदियों के बीच पारिश्रमिक का भुगतान दो जेलकार्मियों की मौजदूगी में किया. बंदी कोर्ट जाते हैं, अगर कम भुगतान किया होता, तो वहां भी शिकायत कर सकते थे. साजिश के तहत बंदियों को डराधमका मुझे फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें