चारों वेद 200 सेट बिके, उमड़ी भीड़ (फोटो : ऋषि.)-तुलसी भवन में गायत्री परिवार के पुस्तक मेले का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित पुस्तक मेले के छठे दिन भी स्कूली छात्र-छात्राओं समेत आगंतुकों की भीड़ उमड़ी. हर स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी गयी. गुरुवार को मेले में चारों वेद के आठ खंडों वाले 200 सेट की बिक्री हुई. आयोजकों ने बताया कि अब तक मेले में वेद करीब 450 सेट बिक चुके हैं. आयोजन में गायत्री परिवार के गोपाल अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, आरएन सिंह, अन्नू अग्रवाल, मीना देवी, हिरण देवी, सुशीला देवी, सीमा राम भगत, निरंजन सिंह, वीपी सिंह, सुलेखा, मंजू मोदी, संगीता समेत परिवार के अन्य सदस्य सहयोग कर रहे हैं.120 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत : मेले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल 120 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्रत्येक दिन अलग-अलग स्कूलों से इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जा रहा है.विचारों को स्वच्छ करने का अभियान : मोहनलाल रायमुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आयुक्त मोहनलाल राय ने छठे दिन मेले की विधिवत शुरुआत की. गायत्री परिवार द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही गायत्री परिवार ने विचारों को स्वच्छ करने अभियान चलाया है. इस मेले का आयोजन इसी की एक कड़ी है. विशिष्ट अतिथि जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्राचार्या शोभना डे व एआइडब्ल्यूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस की प्राचार्या जसवीर कौर गिल ने भी पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डाला. साथ ही गायत्री परिवार से अपने स्कूलों में लघु पुस्तक मेला का आयोजन करने का आग्रह करते हुए किताबों की खरीदारी भी की.
BREAKING NEWS
Advertisement
चारों वेद 200 सेट बिके, उमड़ी भीड़
चारों वेद 200 सेट बिके, उमड़ी भीड़ (फोटो : ऋषि.)-तुलसी भवन में गायत्री परिवार के पुस्तक मेले का छठा दिनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित पुस्तक मेले के छठे दिन भी स्कूली छात्र-छात्राओं समेत आगंतुकों की भीड़ उमड़ी. हर स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी गयी. गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement