17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल व रेस्टोरेंट में खाना खाने पर में 22.65 फीसदी देना पड़ रहा कर टैक्स से होटल कारोबार प्रभावित

जमशेदपुर: होटल और रेस्टोरेंट में कुल बिल पर 22.65 फीसदी टैक्स लगने से कारोबार प्रभावित हो रहा है. पहले ही महंगाई से त्रस्त आम लोग होटल व रेस्त्रां में जाने से कतराने लगे हैं. झारखंड में होटल कारोबार पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टैक्स है. हालात यह है कि अगर रेस्त्रां या होटल […]

जमशेदपुर: होटल और रेस्टोरेंट में कुल बिल पर 22.65 फीसदी टैक्स लगने से कारोबार प्रभावित हो रहा है. पहले ही महंगाई से त्रस्त आम लोग होटल व रेस्त्रां में जाने से कतराने लगे हैं.

झारखंड में होटल कारोबार पर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक टैक्स है. हालात यह है कि अगर रेस्त्रां या होटल में सौ रुपये का खाना खाने पर आपको 122.65 रुपये बिल चुकाना पड़ रहा है. कुल 22.65 फीसदी का टैक्स लग रहा है. आम ग्राहकों की हालत ही खराब हो रही है. लोग होटलों में भी सेल और छूट का ऑप्सन खोज रहे हैं. यहीं हालात रहे तो होटल कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा.

होटलों का कारोबार भी हुआ चौपट
टैक्स का ताना-बाना
वैट : बिल पर 14.5 फीसदी
सर्विस टैक्स : पूरे बिल के 30 फीसदी पर 12 फीसदी
सर्विस चार्ज : 2 फीसदी (कई होटल चार्ज कर रहे हैं)
होटल कारोबार चलाना मुश्किल : निखार
हम पर टैक्स का इतना बोझ है कि आम लोग खाना खाने से परहेज करने लगे हैं. अगर ऐसे हालात रहे, तो होटल कारोबार चलाना मुश्किल हो जायेगा. -निखार सबलोक, संचालक, बिरयानी हाउस
टैक्स का बोझ कम करें सरकार : मानव
टैक्स का अतिरिक्त बोझ लादा जा रहा है. आम लोग काफी परेशान हैं. लगातार शिकायत मिल रही है. इस पर सरकार से बातचीत की गयी है. -मानव केडिया, उपाध्यक्ष टैक्स व फाइनांस, सिंहभूम चेंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें