केयू में प्रमाण पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन(नोट : कोल्हान विश्वविद्यालय का फाइल फोटो)-नियोक्ता कर सकेंगे केयू के प्रमाण पत्रों की जांच – विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगा फोल्डरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है. कोई भी विभाग अथवा नियोक्ता चाहें, तो विश्वविद्यालय की ओर से निर्गत प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कर सकेंगे. यह सुविधा नये सत्र से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध होगी. इसके लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है.न आवेदन, न ड्रॉफ्ट की होगी जरूरतविश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की सुविधा उपलब्ध होने के बाद विभिन्न विभाग व नियोक्ताओं को सहूलियत होगी. उन्हें इसके लिए विश्वविद्यालय से पत्राचार करने की जरूरत नहीं होगी. वहीं जांच शुल्क के लिए ड्रॉफ्ट बनवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इससे नियोक्ता व विश्वविद्यालय दोनों पर काम का बोझ कम होगा.फीस गेट-वे से मिलेगा पासवर्डइसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक फोल्डर होगा. इसके माध्यम से नियोक्ता जब चाहें प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकेंगे. उन्हें सत्यापन शुल्क (वेरीफिकेशन फीस) का ऑनलाइन भुगतान कराना होगा. फीस गेट-वे के माध्यम से ही सत्यापन करनेवाले विभाग अथवा नियोक्ता को एक पासवर्ड मिलेगा. इसके माध्यम से वे संबंधित विद्यार्थी के प्रमाण पत्रों की जांच कर सकेंगे.—————————————‘ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की व्यवस्था की जा रही है. इससे संबंधित विभाग, नियोक्ता या एजेंसी को सहूलियत होगी, वहीं काम का बोझ कम होगा. नये सत्र से यह सुविधा आरंभ होगी.- डॉ गंगा प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय
BREAKING NEWS
Advertisement
केयू में प्रमाण पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन
केयू में प्रमाण पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन(नोट : कोल्हान विश्वविद्यालय का फाइल फोटो)-नियोक्ता कर सकेंगे केयू के प्रमाण पत्रों की जांच – विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगा फोल्डरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement