मई में खुला महिला हेल्पलाइन, निदान हुए 23 केसफ्लैग ::: अब तक दर्ज हो चुके 48 केसजमशेदपुर. साकची पुराना कोर्ट के समीप मई 2015 में खुले महिला हेल्प लाइन को आठ महीने पूरे हो चुके हैं और अब तक यहां 48 केस दर्ज किये जा चुके हैं. जिनमें से 23 का निष्पादन भी हाे चुका है. इनमें से ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा से जुड़े हैं. कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनका निदान काउंसिलिंग के जरिये हुआ है. महिला हेल्प लाइन में प्रोजेक्ट काउंसिलर के पद पर कृष्ण दयाल गोस्वामी, काउंसिलर में स्नेहलता, टीम सदस्य में उत्तम कुमार साव एवं परसिस मरांडी है. महिला हेल्प लाइन द्वारा इन समस्याअों को काउंसिलिंग के जरिये सुलझाया गया- आकंड़े ( मई से 16 नवंबर तक) कुल केस- 48 निदान- 23फोलोअप- 2 रेफर- 2 (महिला थाना, सरायकेला) संसाधनों की कमी बन रही रुकावट : गोस्वामी एक कार्यालय में जिन संसाधनों की जरूरत होती है, वह आठ महीने बाद भी महिला हेल्पलाइन के कार्यालय में पूरी नहीं हो पायी है. यहां न तो कंप्यूटर है, न ही जेरॉक्स मशीन. कई मांगों को समाज कल्याण विभाग के समक्ष रखा गया है लेकिन अब तक वह पूरी नहीं हो पायी. कार्यालय का अपना निजी वाहन न होने के कारण किसी घटना व समस्या की जानकारी मिलने पर भी हमें स्थल तक पहुंचने में समय लगता है. इसके टीम हमेशा बेहतर कार्य व परिणाम देने की कोशिश करती रहती है.
Advertisement
मई में खुला महिला हेल्पलाइन, निदान हुए 23 केस
मई में खुला महिला हेल्पलाइन, निदान हुए 23 केसफ्लैग ::: अब तक दर्ज हो चुके 48 केसजमशेदपुर. साकची पुराना कोर्ट के समीप मई 2015 में खुले महिला हेल्प लाइन को आठ महीने पूरे हो चुके हैं और अब तक यहां 48 केस दर्ज किये जा चुके हैं. जिनमें से 23 का निष्पादन भी हाे चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement