एलआइसी की जीवन लाभ पॉलिसी कल होगी लांच (ऋषि 5) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की ओर से साेमवार काे जीवन लाभ ( टेबुल 836) पॉलिसी लांच की जायेगी. जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आर पटनायक ने शनिवार काे अपने कार्यालय में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि अब तक की यह सबसे बेहतर पॉलिसी हाेगी. इस पॉलिसी का लाभ आठ से 59 साल की उम्र वाले उठा सकते हैं. इसमें 16, 21 व 25 साल का टर्म पीरियड तय किया गया है. इस टर्म पीरियड के लिए 10, 15 व 16 साल तक ही पैसा जमा करना हाेगा. पॉलिसी धारकाें की सुविधा के लिए पेमेंट का माेड तिमाही, छमाही आैर वार्षिक के साथ-साथ इसीएस आैर एसएसएस निर्धारित किया गया है. इसमें दाे लाख रुपये का मिनिमम सम एस्सयाेर्ड आैर लाेन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही एक्सीडेंट बेनिफिट आैर टर्म एस्सयुरेंस की भी सुविधा रहेगी. बीमा पॉलिसी लेनेवालाें की उम्र सीमा काे चार साल बढ़ाते हुए 59 कर दिया गया है. सेवानिवृत हाेने के दाैरान लाेगाें काे मिलनेवाली राशि का उपयाेग वे बीमा पॉलिसी खरीद कर सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन में मार्केटिंग विभाग के प्रमुख मनाेज नथानियल आैर बीके सेठी भी माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एलआइसी की जीवन लाभ पॉलिसी कल होगी लांच (ऋषि 5)
एलआइसी की जीवन लाभ पॉलिसी कल होगी लांच (ऋषि 5) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की ओर से साेमवार काे जीवन लाभ ( टेबुल 836) पॉलिसी लांच की जायेगी. जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आर पटनायक ने शनिवार काे अपने कार्यालय में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement