14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर रखा नववर्ष में कदम

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर रखा नववर्ष में कदमफ्लैग ::: नगर के मंदिरों में लगीं भक्तों की कतारेंजमशेदपुर. शहर वासियों ने नव वर्ष (2016) का अपने-अपने तरह से स्वागत किया. कुछ लोगों ने पिकनिक एवं पार्टियों का आनंद लिया तो धर्मप्राण लोगों ने दिन की शुरुआत अपने आराध्य की पूजा-अर्चना के साथ करना पसंद किया. इस […]

श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर रखा नववर्ष में कदमफ्लैग ::: नगर के मंदिरों में लगीं भक्तों की कतारेंजमशेदपुर. शहर वासियों ने नव वर्ष (2016) का अपने-अपने तरह से स्वागत किया. कुछ लोगों ने पिकनिक एवं पार्टियों का आनंद लिया तो धर्मप्राण लोगों ने दिन की शुरुआत अपने आराध्य की पूजा-अर्चना के साथ करना पसंद किया. इस अवसर पर शहर के प्रायः सभी मंदिरों में अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक रही. घोड़ाबांधा साईं मंदिर में नव वर्ष समारोह आयोजित (हैरी 10)घोड़ाबांधा स्थित साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में साईंनाथ देवस्थान मंदिर परिसर में नव वर्ष समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पं नंदलाल मिश्र एवं मुरली मनोहर जोशी ने ललिता सहस्रनाम पाठ के साथ ही पूजा संपन्न करायी. इसके बाद अारती एवं भंडारा हुआ, जिसमें करीब 4000 श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया. आयोजन में संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनूप रंजन, ट्रस्टी नूतन कुमारी, रश्मि नारायण, सी उदय भास्कर, रामलाल पांडेय, शिखा रायचौधरी, चंद्रशेखर सिंह, भीम कर्मकार आदि ने भूमिका निभायी.बेल्डीह कालीबाड़ी में हुई विशेष पूजा (ऋषि 1-7)बेल्डीह काली बाड़ी में नव वर्ष पर विशेष पूजा हुई. श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. भोर वेला से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना आरंभ हुआ जो दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो भी पूजा करने के लिए पहुंचे.रंकिणी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांताकदमा रंकिणी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गयी थीं. भक्तों ने मां की पूजा के साथ नववर्ष का शुभारंभ किया. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने काफी पुख्ता इंतजाम किये थे, ताकि श्रद्धालुआें को कोई दिक्कत न हो.बिष्टुपुर राम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु (हैरी 8)बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर में भी नव वर्ष पर पूजा-अर्चना करने वाले महिला-पुरुषों की भीड़ लगी रही. सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गोलपहाड़ी : पहाड़ी माई मंदिर में लगी लंबी लाइनगोलपहाड़ी स्थित पहाड़ी माता मंदिर में साल के पहले दिन अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक श्रद्धालु पहुंचे. लंबी लाइन होने के कारण भक्तों को मां के दर्शन के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. करीब ढ़ाई बजे तक भक्त यहां डटे रहे.कचहरी बाबा मंदिर में अखंड कीर्तन (उमा 5)साकची पुराना कोर्ट परिसर स्थित चंद्रमौलेश्वर महादेव (कचहरी बाबा) मंदिर में नव वर्ष पर बृहस्पतिवार को आरंभ हुआ अखंड कीर्तन शुक्रवार को 24 घंटे बाद संपन्न हुआ. इसके बाद आरती, हवन एवं प्रसाद वितरण हुआ. आयोजन में मंदिर कमेटी के सदस्यों की अहम भूमिका रही. शीतला मंदिर में हुआ कीर्तनसाकची शीतला मंदिर में नववर्ष के मौके पर बृहस्पतिवार को प्रातः 9ः00 बजे से आरंभ हुए अखंड कीर्तन का शुक्रवार संध्या 6ः00 बजे समापन हुआ. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की, जबकि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों आयोजन में अहम भूमिका निभायी. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर (उमा 20)टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में भी भक्तों की अपार भीड़ जुटी. लोगों ने मां की पूजा-अर्चना कर नये साल के लिए शुभाषीष मांगा. इस दौरान मंदिर के बाहर तक लोगों की लंबी कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें